दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में एक कार्यक्रम में अपने हालिया हमले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वे किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हैं.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उन्हें तूफानों से लड़ने की आदत है और दिल्ली की जनता उनकी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने यह बात उस युवक द्वारा किए गए हमले के संदर्भ में कही, जिसने हाल ही में एक जनसुनवाई के दौरान उन पर हमला किया था.
अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि DUSU की अध्यक्ष के दौरान एक प्रदर्शन में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. उन्होंने कहा कि उस समय भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज भी वही जज़्बा उनके साथ है.
सीएम रेखा गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे किसी भी ताकत से डरकर रुकने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते, वे लगातार संघर्ष करती रहेंगी. न डरूंगी, न थकूंगी और न ही हार मानूंगी, उन्होंने दृढ़ता से कहा.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने दिल्ली को विश्वस्तरीय शैक्षणिक हब बनाने की अपनी प्राथमिकता को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बेहतरीन कॉलेज और यूनिवर्सिटीज हैं और अब जरूरत है कि उन्हें बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक सुविधाएं और विश्वस्तरीय फैकल्टी उपलब्ध कराई जाए.
उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों से कहा कि देश की प्रगति में हर व्यक्ति की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि देश केवल सरकारों के सहारे आगे नहीं बढ़ सकता. हर नागरिक, हर छात्र, हर प्रोफेसर, हर फैकल्टी सदस्य को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.
सीएम रेखा गुप्ता ने SRCC को पूरे एशिया का सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज बताते हुए कहा कि इस संस्थान ने अकादमिक्स, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
मुझे तो तूफानों से जूझने की आदत है, किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं…. pic.twitter.com/NqpV4oQLWU
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 23, 2025
क्या अब खून और क्रिकेट साथ-साथ बहेंगे? भारत-पाकिस्तान मैच पर संजय राउत का पीएम मोदी को पत्र
भगवान नहीं, रावण बना डॉक्टर! पिता को किया मजबूर, झोले में बच्चे का शव लेकर पहुंचा DM ऑफिस
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को 440 वोल्ट का झटका, अचानक अस्पताल पहुंचा स्टार खिलाड़ी
जयशंकर ने अमेरिका-पाकिस्तान की नज़दीकी पर इतिहास याद दिलाया, ट्रंप की नीति पर भी बोले
ड्यूटी निभाने का जज्बा: नर्स ने उफनते नाले को कूदकर पार किया!
बिहार में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला: लाइट काट दी, सोचते हैं आवाज बंद हो जाएगी...
मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस में दर्दनाक: AC कोच के टॉयलेट में मिला मासूम का शव!
गड्ढे ने ली जान! स्कूटी सवार कार के नीचे, किसकी गलती?
विराट-रोहित के वनडे रिटायरमेंट पर अटकलें खत्म, BCCI का बड़ा बयान
लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत में! अर्जेंटीना की टीम केरल में खेलेगी मैत्री मैच