हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मंडी जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।
वीडियो में कमला नाम की एक स्टाफ नर्स उफनते नाले को पत्थरों पर छलांग लगाकर पार करती दिख रही हैं।
कमला, जो टिक्कर गांव की रहने वाली हैं, सुधार पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं।
भारी बारिश के कारण क्षेत्र के छह फुट ब्रिज बह चुके हैं, जिससे कमला को ड्यूटी पर पहुंचने में मुश्किल हो रही है।
कमला को ड्यूटी के लिए रोजाना करीब चार किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है।
जान की परवाह किए बिना, कमला ने गढ़ नाले को कूदकर पार किया और समय पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गईं।
हाल ही में भारी बारिश से चौहारघाटी की सिल्हबुधानी और तरस्वाण पंचायतों में भारी नुकसान हुआ है।
कई सड़कें और पुल बह गए हैं, जिससे लोगों को नाले और खड्ड पैदल ही पार करने पड़ रहे हैं।
नौकरीपेशा लोग भी रोजाना खतरों का सामना करने को मजबूर हैं।
इस मानसून सीजन में मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है।
30 जून की रात को ही करीब 12 जगह बादल फटने की घटनाएं हुई थीं।
सराज क्षेत्र में भी एक महिला और पुरुष नाले को पार करते समय बह गए थे, जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया। एक अन्य घटना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, प्रदेशभर में 338 सड़कें भूस्खलन और मलबा आने से बंद हैं।
इनमें मंडी जिला में 162, कुल्लू में 105 और कांगड़ा में 21 सड़कें शामिल हैं।
कुल्लू जिले का नेशनल हाईवे 305 भी कई जगह बंद पड़ा है।
इसके अलावा 172 बिजली ट्रांसफार्मर और 133 पेयजल योजनाएं भी ठप हैं।
20 जून से शुरू हुए मानसून सीजन में अब तक 295 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
मंडी में 48, कांगड़ा में 47, चंबा में 35 और शिमला में 27 लोग शामिल हैं।
37 लोग अभी भी लापता हैं और 350 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक अब तक 2,976 मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिनमें 658 पूरी तरह ढह गए हैं।
391 दुकानें और 2,685 पशुशालाएं भी नष्ट हो चुकी हैं।
1,821 पालतू पशु और 25,755 पोल्ट्री पक्षी मारे गए हैं।
प्रदेश को अब तक 2,326 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है, जिसमें लोक निर्माण विभाग को 1,306 करोड़ और जलशक्ति विभाग को 753 करोड़ का नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने 23 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं 24 से 26 अगस्त तक भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट रहेगा।
*हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक नर्स का जज़्बा देखकर हर कोई दंग रह गया। नर्स ने उफनती नदी को छलांग लगाकर पार किया और समय पर ड्यूटी पर पहुंच गई। वायरल वीडियो पर लोग नर्स की हिम्मत और समर्पण की तारीफ कर रहे हैं।#HimachalPradesh #Mandi #Flood pic.twitter.com/jjDvtrLJMC
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 23, 2025
वनडे संन्यास की अटकलों के बीच, विराट कोहली ने लॉर्ड्स में बहाया पसीना
कांग्रेस से BJP में आए नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
चंद्रयान-3: विक्रम लैंडर, प्रज्ञान रोवर - 2 साल में क्या हुआ? ISRO मिशन की पूरी टाइमलाइन
गणेश चतुर्थी से पहले सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, वेतन 26 को!
पिंपरी-चिंचवड में सुबह-सुबह कुत्ते का आतंक, युवक ने मौत को दी मात!
तेज प्रताप यादव का यू-टर्न: पांच जयचंद परिवारों के नाम उजागर नहीं करेंगे
बिहार चुनाव: भागलपुर में राहुल गांधी का गुस्सा, बिजली गुल होने पर भड़के, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
हिमाचल में ज़मीन धंसने से तबाही, हाईवे पर गिरा तीन मंजिला भवन!
एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर की सरप्राइज एंट्री! इस स्टार बल्लेबाज की जगह मिला मौका
दिल्ली के शख्स ने शिमला में की नोटों की बारिश, उड़ाए 19 हजार रुपए!