भागलपुर में 22 अगस्त को आयोजित एक विशाल जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में भी वोट चोरी करने की कोशिश की जा रही है।
सभा के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। इस पर राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लाइट काटने से आवाज बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा, यह आवाज अंधेरे में भी सुनाई देती है। यह आवाज जनता की है, जिसे कोई नहीं दबा सकता।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोगों के संवैधानिक अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है, लेकिन बिहार की जनता अपने हक के लिए डटकर खड़ी रहेगी।
उन्होंने सभा में मौजूद एक नागरिक का जिक्र किया, जिसका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था। राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि इसमें जनता की गलती कहां है? उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला बताया और कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि जनता की शक्ति संविधान में है, वोट में है।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आयोग की जिम्मेदारी है कि हर नागरिक को मतदान का अधिकार मिले, लेकिन सरकार के दबाव में खेल हो रहा है। उन्होंने कहा कि न नरेंद्र मोदी और न ही चुनाव आयोग जनता के मताधिकार को छीन सकते हैं।
सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि यह जनसैलाब इस बात का सबूत है कि आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन भारी मतों से जीत हासिल करेगा।
*BJP और चुनाव आयोग मिलकर आपका वोट चोरी कर रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) August 22, 2025
वो जानते हैं कि आपकी शक्ति, आपकी आवाज संविधान में है, आपके वोट में है।
यहां पर इन्होंने लाइट काट दी, ये सोचते हैं कि लाइट काटने से आवाज बंद हो जाएगी, लेकिन अंधेरे में आवाज बंद नहीं होती, आवाज सुनाई देती है।
महाराष्ट्र,… pic.twitter.com/9roLMPwtre
बिहार RJD में भूचाल! पीएम मोदी की रैली में दो विधायकों की एंट्री
नन्ही बच्ची ने हथिनी का थन पकड़कर कहा - दूध दो... , फिर जो हुआ वो दिल छू लेने वाला था!
क्या TikTok भारत में फिर से देगा दस्तक? सरकार ने किया अफवाहों का खंडन
उपराष्ट्रपति चुनाव: सुदर्शन रेड्डी ने RSS को बताया विचारधारा की लड़ाई का केंद्र
गणेश चतुर्थी से पहले सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, वेतन 26 को!
वायरल वीडियो: क्या माइक्रोफाइबर पर रेंग नहीं पाते सांप? हर कोशिश नाकाम!
भगवान नहीं, रावण बना डॉक्टर! पिता को किया मजबूर, झोले में बच्चे का शव लेकर पहुंचा DM ऑफिस
बिहार चुनाव: भागलपुर में राहुल गांधी का गुस्सा, बिजली गुल होने पर भड़के, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
मेरी हत्या हुई तो सपा-अखिलेश यादव को दोषी माना जाए: पूजा पाल ने पत्र लिखकर जताई हत्या की आशंका
रेखा गुप्ता: क्या दिल्ली की मुख्यमंत्री देश की सबसे टारगेटेड नेता हैं?