भागलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में भी वोट चोरी की कोशिश हो रही है, लेकिन इस बार जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
राहुल गांधी ने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को बराबर का हक देता है और मतदान का अधिकार उससे कोई नहीं छीन सकता. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी व्यक्ति का वोट काटा गया तो यह आंदोलन विद्रोह का रूप धारण कर लेगा और बिहार की जनता मोदी सरकार को सबक सिखाएगी.
राहुल गांधी ने सभा में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक बिजली काट दी गई. इस पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, लाइट काट देने से आवाज बंद नहीं हो सकती, यह आवाज है, अंधेरे में भी सुनाई देती है, इसलिए ये लोग आपकी आवाज को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जो आपका हक है, वह आपका वोट, आपसे ले लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर आपका वोट चोरी कर रहे हैं.
सभा के दौरान राहुल गांधी ने एक नागरिक का जिक्र किया, जिसने बताया कि वह अब तक हर चुनाव में मतदान करता आया है लेकिन इस बार अचानक उसका नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गया. इस पर राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि आखिर इसमें आम जनता की क्या गलती है? उन्होंने कहा कि यह जनता के हक की लड़ाई है और इंडिया गठबंधन इसके लिए पूरी तरह तैयार है.
कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि न तो नरेंद्र मोदी और न ही चुनाव आयोग किसी का वोट काट सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा और किसी भी हाल में उसे वंचित नहीं किया जा सकेगा.
राहुल गांधी ने सभा में उमड़े जनसैलाब की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह भीड़ इस बात का सबूत है कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन भारी मतों से विजयी होगा.
*BJP और चुनाव आयोग मिलकर आपका वोट चोरी कर रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) August 22, 2025
वो जानते हैं कि आपकी शक्ति, आपकी आवाज संविधान में है, आपके वोट में है।
यहां पर इन्होंने लाइट काट दी, ये सोचते हैं कि लाइट काटने से आवाज बंद हो जाएगी, लेकिन अंधेरे में आवाज बंद नहीं होती, आवाज सुनाई देती है।
महाराष्ट्र,… pic.twitter.com/9roLMPwtre
ऑनलाइन गेमिंग कानून से Dream11 का काम बंद, कंपनी ने कहा - हम दूसरी पारी में फिर मिलेंगे
फ्लोरिडा दुर्घटना: एक भारतीय की गलती से हजारों ट्रक ड्राइवरों के वीजा पर रोक, हाहाकार
जेल से सरकार चलाने वालों पर पीएम मोदी का वार, पूछा - क्या यह जायज है?
हिमाचल में ज़मीन धंसने से तबाही, हाईवे पर गिरा तीन मंजिला भवन!
एशिया कप 2025: कौन बनेगा विजेता? पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी
नौकरानी की घिनौनी हरकत: बर्तनों पर पेशाब छिड़कते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल
चंद्रयान-3: विक्रम लैंडर, प्रज्ञान रोवर - 2 साल में क्या हुआ? ISRO मिशन की पूरी टाइमलाइन
रोहित-विराट के फेयरवेल की चिंता न करें, वे फिट और अच्छा खेल रहे: राजीव शुक्ला
AUS vs SA: फिसला पैर, फिर अगली गेंद पर मुल्डर ने किया कमाल! देखिए वीडियो
भगवान नहीं, रावण बना डॉक्टर! पिता को किया मजबूर, झोले में बच्चे का शव लेकर पहुंचा DM ऑफिस