पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से जुड़े स्कूलों का नियंत्रण अपने हाथों में लेने पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) सरकार को जमकर फटकार लगाई है.
महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पिछले आठ सालों में कोई अधिग्रहण नहीं हुआ, तो आज जनता द्वारा चुनी गई सरकार लोगों की भावनाओं और शिक्षा प्रणाली के साथ क्यों खिलवाड़ कर रही है? उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह आग से खेल रही है और इस फैसले का नतीजा उसे भुगतना होगा.
महबूबा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में सरकार के इस फैसले पर अपनी नाराजगी व्यक्त की.
जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लगभग 215 स्कूल चल रहे थे. आरोप है कि इन स्कूलों में छात्रों को भारत के खिलाफ नफरती मानसिकता के साथ पढ़ाया जाता था. अब जम्मू-कश्मीर सरकार ने इन सभी स्कूलों को अपने नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह कार्रवाई J&K प्रशासन द्वारा संचालित स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जमात-ए-इस्लामी और उसके फलाह-ए-आम ट्रस्ट (FAT) से जुड़े स्कूलों को अपने नियंत्रण में लेने के आदेश के बाद शुरू हुई है.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि इन स्कूलों का प्रबंधन अब संबंधित जिला मजिस्ट्रेट और उपायुक्तों द्वारा देखा जाएगा. इन स्कूलों की मौजूदा प्रबंध समितियों की वैधता या तो समाप्त हो चुकी थी या उनके बारे में प्रतिकूल रिपोर्ट दी गई थी.
यह आदेश उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा FAT द्वारा संचालित स्कूलों को सील करने के आदेश के तीन साल बाद आया है.
गौरतलब है कि जमात-ए-इस्लामी एक अलगाववादी संगठन है, जिसकी जड़े पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं. आरोप है कि इसके नेता जम्मू-कश्मीर के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काते आए हैं.
उमर सरकार द्वारा अलगाववादी विचारधारा वाले स्कूलों का अधिग्रहण करने पर महबूबा मुफ्ती ने नाराजगी जताई है और इसे गलत फैसला बताया है.
जब सज्जाद लोन के बयान का हवाला देकर महबूबा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने जमात-ए-इस्लामी पर कोई एक्शन नहीं लिया था. मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि बीजेपी और एनसी की विचारधारा में अंतर होना चाहिए.
*#WATCH | Srinagar | PDP President Mehbooba Mufti says, Why are they (J&K government) taking over them (management of schools affiliated with the banned Jamaat-e-Islami)? From the past 8 years, when there has been no take over, why today when a popular government has been… pic.twitter.com/ndNJVtwtOu
— ANI (@ANI) August 23, 2025
बिना पइसा दिए नहीं जाने दूंगा! लखनऊ में महिला होमगार्ड और ऑटो चालक की सड़क पर भिड़ंत, वीडियो वायरल
क्योंकि. का आइकॉनिक सीन फिर से देखकर फैंस हुए खुश, बोले- बहुत प्यारा!
क्यों इतनी जल्दी...? विराट-रोहित के संन्यास पर BCCI का बड़ा बयान!
यमुना में सैलाब: कागज की तरह बह रहे पत्थर, कांप गए लोग!
श्रीकृष्ण को माखन चोर कहना: भक्ति या अपमान? मोहन सरकार की नई बहस
FIR से कौन डरता है?: तेजस्वी यादव का करारा जवाब, बीजेपी का पलटवार
दूसरी पारी में मिलेंगे: Dream11 का भावुक संदेश, अब जीतने पर पैसे नहीं, आईफोन!
आवारा कुत्ते ने तेंदुए को किया घायल, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश
बिहार में सियासी हलचल: मस्जिद में राहुल, गया में मोदी, राजनीति किस करवट?
एशिया कप 2025: बांग्लादेश और हांगकांग टीमों का ऐलान, लिटन और यासिम कप्तानी संभालेंगे