लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर शनिवार को एक महिला होमगार्ड और एक बुजुर्ग ऑटो चालक के बीच किराए को लेकर जोरदार विवाद हो गया। यह घटना सड़क पर राहगीरों के सामने हुई, जिससे काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
विवाद का मुख्य कारण ऑटो का किराया था। बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी ने ऑटो का किराया देने से मना कर दिया। जब ऑटो चालक ने किराया मांगने की कोशिश की, तो महिला ने वर्दी का रौब दिखाते हुए कहा कि वह पुलिस कर्मचारी हैं, इसलिए किराया नहीं देंगी।
इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस और कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख आसपास के लोग और राहगीर बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन विवाद तुरंत शांत नहीं हो सका। राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के बीच लंबी और तनावपूर्ण बातचीत हुई। वीडियो में महिला अपने अधिकार का हवाला देते हुए ऑटो चालक से कहती हैं कि उन्हें किराया देने की जरूरत नहीं है, जबकि ऑटो चालक अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए किराए की मांग करता दिखाई देता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं l कुछ लोग महिला पुलिसकर्मी के रवैये की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ ऑटो चालक के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या किसी भी सरकारी अधिकारी को अपनी वर्दी का रौब दिखाकर सामान्य नागरिक से अलग व्यवहार करने का अधिकार है या नहीं।
विभूति खंड थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विवाद में किसी को चोट नहीं आई है और इस मामले में किसी की तरफ से शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला होमगार्ड कहां तैनात है। इंस्पेक्टर ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
*लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर शनिवार को महिला होमगार्ड और बुजुर्ग ऑटो चालक के बीच किराए को लेकर जमकर विवाद हुआ। @NavbharatTimes @lkopolice pic.twitter.com/azS84R5P1W
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) August 23, 2025
झोले में नवजात का शव लेकर पिता पहुंचा कलेक्ट्रेट, अस्पताल सील!
गणेश चतुर्थी से पहले सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, वेतन 26 को!
46 साल के अफ्रीकी दिग्गज का टी20 में धमाका, करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन!
शख्स का पसीना पराठा देख, लोगों ने छोड़ा बाहर खाना!
टैरिफ युद्ध के बीच ट्रंप का बड़ा फैसला: सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिका के राजदूत
नन्ही बच्ची ने हथिनी का थन पकड़कर कहा - दूध दो... , फिर जो हुआ वो दिल छू लेने वाला था!
वनडे संन्यास की अटकलों के बीच, विराट कोहली ने लॉर्ड्स में बहाया पसीना
क्यों इतनी जल्दी...? विराट-रोहित के संन्यास पर BCCI का बड़ा बयान!
पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भतीजी चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में? वीडियो वायरल, पुलिसकर्मी बर्खास्त!
नोट सहेजते हैं आप, वो नोट जलाते हैं! भ्रष्टाचार के कुबेरों पर कैसे भारी पड़ा शनि ?