दूसरी पारी में मिलेंगे: Dream11 का भावुक संदेश, अब जीतने पर पैसे नहीं, आईफोन!
News Image

राष्ट्रपति द्वारा प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को मंजूरी मिलने के बाद, यह कानून बन गया है। भारत सरकार ने रियल मनी बेस्ड गेमिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

इस फैसले से Dream11, MPL, Zupee जैसी कंपनियों को बड़ा झटका लगा है। Dream11 इस फैसले को लेकर भावुक हो गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए ड्रीम 11 ने कहा, हमारी दूसरी पारी में आपसे मुलाकात होगी। ड्रीम 11 के इस ट्वीट से साफ हो गया है कि अब कंपनी के पास इसे जारी रखने का कोई भी विकल्प नहीं बचा है।

अगस्त 2025 तक ड्रीम 11 के 280 से ज्यादा यूजर्स हैं। ड्रीम 11 दुनिया का सबसे बड़ा फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर करोड़ों यूजर्स क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में भाग लेते आए हैं।

सरकार की ओर से रियल मनी बेस्ड गेमिंग पर बैन के बाद ड्रीम 11 ने अपने प्लेटफॉर्म पर पैसे डालने के ऑप्शन को हटा दिया है। हालांकि, यूजर्स के लिए फ्री में कॉन्टेस्ट खेलने का विकल्प अभी भी मौजूद है।

वर्तमान में ड्रीम 11 के ऐप पर क्रिकेट के कैटेगरी में दो मैच से जुड़ने का विकल्प दिख रहा है। ये दोनों ही विकल्प फ्री हैं। यानि फ्री में यूजर्स कॉन्टेस्ट से जुड़ सकते हैं।

खास बात है कि फ्री वाले कॉन्टेस्ट में भी यूजर्स को बड़ा इनाम जीतने का मौका है। अगर कोई यूजर रैंक 1 से लेकर 20 तक आता है तो उसे आईफोन 16 मिलेगा।

ड्रीम 11 ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, इस सुबह, हमने Dream11 पर सभी पैसे वाले मुकाबले रोक दिए और पूरी तरह से एक फ्री-टू-प्ले ऑनलाइन सोशल गेम की ओर रुख किया है।

ड्रीम 11 ने आगे कहा, मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया, मडे बाइ इंडिया की सोच के तहत 18 साल पहले एक स्पोर्ट्स टेक कंपनी के रूप में यह सफर शुरू किया था। हम हमेशा कानून का पालन करने वाली कंपनी रहे हैं और अपने व्यवसाय को नियमों के अनुसार चलाया है।

कंपनी ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि प्रोग्रेसिव मैन्यूल्स सही मार्ग होता है, लेकिन वो कानून का सम्मान करेंगे और ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार और नियमन कानून, 2025 का पूरी तरह पालन करेंगे।

ड्रीम 11 और उनकी टीम प्रधानमंत्री के भारत को एक वैश्विक खेल महाशक्ति बनाने के लक्ष्य का समर्थन करेंगे।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

चिन्नास्वामी से छिनी विश्व कप मेजबानी, मुंबई बना नया ठिकाना!

Story 1

बिहार को सौगात: पीएम मोदी ने 6,880 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Story 1

सेना ही नहीं, श्यामा प्रसाद का भी अपमान: भारत-पाक मैच पर राउत की PM को तीखी चिट्ठी

Story 1

पाकिस्तान में ट्रंप की बेटी? लड़की के दावे से अमेरिका में मची खलबली, वीडियो वायरल!

Story 1

कर्नाटक विधानसभा में RSS गान से विवाद, डिप्टी CM डीके शिवकुमार की सफाई

Story 1

भगवान नहीं, रावण बना डॉक्टर! पिता को किया मजबूर, झोले में बच्चे का शव लेकर पहुंचा DM ऑफिस

Story 1

काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वर्ण शिखर पर दुर्लभ सफेद उल्लू, भक्तों ने बताया शुभ संकेत

Story 1

बंदरों से बचने की कोशिश में 11000 वोल्ट का झटका, फिर हुआ चमत्कार!

Story 1

बिहार में मोदी की गमछा पॉलिटिक्स : भीड़ को देखकर लहराया गमछा

Story 1

चलती ट्रेन से उतरी महिला, गिरने ही वाली थी कि देवदूत बनकर आया शख्स!