वाराणसी में मानसून इस बार कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। औसत से अधिक वर्षा पहले ही हो चुकी है। शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे शुरू हुई बारिश, सुबह सात बजे तक रुक-रुक कर जारी रही।
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान वाराणसी में कुल 162.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। रात से सुबह तक हुई बारिश के कारण सड़कें और निचले इलाके पानी से लबालब हो गए। जल निकासी की धीमी गति के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर आम जनता तक, सभी पानी में घुसकर जाने को मजबूर दिखे। सुबह से दोपहर तक जलजमाव की स्थिति ने लोगों को भारी परेशानी दी।
बारिश में सड़कों पर जलभराव अब आम बात हो गई है, लेकिन मानसून ने दावों की हकीकत को उजागर कर दिया है। बारिश से पहले नालों की सफाई की बातें कही गईं, लेकिन हालात बता रहे हैं कि शायद कुछ भी नहीं हुआ। सड़क पर बारिश के बाद जलजमाव है और जनता भी इसी के बीच से गुजरने को विवश है। नाले की समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है, जिससे लोग बहुत परेशान हैं। नाले के पानी की कहीं से निकासी नहीं है, इसे लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन आज भी हालात जस के तस हैं।
जल जमाव वाले क्षेत्र में रहने वाले बताते हैं कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है और सड़क पर जमा पानी सीवर का है। इससे बीमारी का डर लोगों को सता रहा है और किनारे के दुकानदार कह रहे हैं कि इसकी वजह से ग्राहक दुकान पर आना छोड़ दिए हैं, क्योंकि इतना बदबू और मच्छर इस पानी में है कि कोई भी ग्राहक दुकान पर नहीं चढ़ते हैं।
मानसून के आते ही समस्याओं का अंबार यह संकेत है कि विभागों को सचेत होना चाहिए। जनता मांग कर रही है कि नगर निगम समस्या का जल्द निस्तारण करे ताकि बारिश में राहत मिल सके। मगर प्रशासन है कि उसी रास्ते से गुजरने के बाद भी रास्ते को दुरुस्त करने से परहेज रखती है।
*#Varanasi में रात भर हुई बरसात में सड़कें पानी पानी हो चुकी हैं। pic.twitter.com/hfCW1T4nQi
— Abhishek sharma (@officeofabhi) August 23, 2025
चमोली में बादल फटने से तबाही, दो लापता, घरों में घुसा मलबा
मर्चेंट नेवी में नाविकों की रहस्यमय मौतें और गुमशुदगी, संजय सिंह ने जांच की मांग की
बाढ़ में भी अडिग! इस घर के बनाने वाले को सलाम, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
दीदी का दिमाग देख आप भी पीट लेंगे माथा!
भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग, सांसद ने सरकार को लिखा पत्र
पाकिस्तान में बाढ़ से प्राचीन श्मशान तबाह, ट्रंप ने फिर छेड़ा भारत-पाक राग!
सेना ही नहीं, श्यामा प्रसाद का भी अपमान: भारत-पाक मैच पर राउत की PM को तीखी चिट्ठी
वायरल वीडियो: क्या माइक्रोफाइबर पर रेंग नहीं पाते सांप? हर कोशिश नाकाम!
मच्छरों से सिर्फ डेंगू-मलेरिया ही नहीं, हाथीपांव का भी खतरा! पैर हो जाते हैं हाथी जैसे
AUS vs SA: फिसला पैर, फिर अगली गेंद पर मुल्डर ने किया कमाल! देखिए वीडियो