बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में FIR दर्ज की गई हैं।
यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने के आरोप में की गई है।
तेजस्वी के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मामला दर्ज हुआ है। गढ़चिरौली से बीजेपी विधायक मिलिंद रामजी नरोटे की शिकायत पर केस दर्ज कराया गया है।
वहीं, यूपी के शाहजहांपुर में बीजेपी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर सदर बाजाना थाने में तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
यह मामला तब शुरू हुआ जब तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कार्टून शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की गया रैली को जुमलों की दुकान के रूप में चित्रित किया गया था।
इस पोस्ट को लेकर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ दोनों राज्यों में शिकायत दर्ज की गई। तेजस्वी ने पोस्ट में लिखा था कि आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी। 11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20 सालों का हिसाब दो?
गढ़चिरौली पुलिस ने तेजस्वी यादव के इस पोस्ट पर भारतीय दंड संहिता की धारा 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352, 353(2) जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस ने तेजस्वी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।
तेजस्वी की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस घटनाक्रम ने बिहार की सियासत में नया विवाद खड़ा कर दिया है, और इसे लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 22, 2025
प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी।
11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20… pic.twitter.com/X1KRhb80pY
शख्स का पसीना पराठा देख, लोगों ने छोड़ा बाहर खाना!
मर्चेंट नेवी में नाविकों की रहस्यमय मौतें और गुमशुदगी, संजय सिंह ने जांच की मांग की
ईरान का शक्ति प्रदर्शन: एक मिनट में 11 मिसाइलें दाग, इजराइल में खलबली!
बिहार में सियासी हलचल: मस्जिद में राहुल, गया में मोदी, राजनीति किस करवट?
पहले हमला, अब हंगामा... रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में फिर नारेबाजी, दो गिरफ्तार
क्या बोतल से सस्ता है पाउच वाला बादाम तेल? वायरल वीडियो में खुलासा!
राहुल, तेजस्वी से मिलकर नाम कटने का दावा करने वाले अमन का झूठ पकड़ा गया!
ब्रह्मोस का जलवा: ऑपरेशन सिंदूर से कराह रहा पाकिस्तान, रनवे के लिए जारी किया नया NOTAM
हिमाचल में ज़मीन धंसने से तबाही, हाईवे पर गिरा तीन मंजिला भवन!
तुस्सीं बहुत याद आओगे भल्ला जी : जसविंदर भल्ला के निधन पर भावुक हुए अक्षय कुमार