6, 6, 6, 6, 6! 23 वर्षीय बल्लेबाज का तूफान, एक ओवर में बना डाले आधे से ज्यादा रन!
News Image

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन में अभी 9-10 महीने बाकी हैं, लेकिन इससे पहले होने वाले ऑक्शन के लिए घरेलू क्रिकेटर अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हैं। उन्हें अपनी-अपनी राज्यों की टी20 लीग में अच्छा प्लेटफॉर्म मिल रहा है। ऐसी ही एक लीग में 23 साल के खिलाड़ी ने अपने बल्ले से आग लगाई, जिससे फील्डिंग टीम के पसीने छूट गए।

कर्नाटक में खेली जा रही महाराजा टी20 ट्रॉफी में युवा ओपनर लोचन गौड़ा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में छक्कों की बारिश कर 32 रन बटोर लिए। मैसूर में शुक्रवार, 22 अगस्त को महाराजा ट्रॉफी का 24वां मैच शिवमोगा लायंस और मंगलौर ड्रैगन्स के बीच खेला गया।

ड्रैगन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर तक पहुंचाने में 23 साल के ओपनर लोचन ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 32 गेंदों में 63 रन की आक्रामक पारी खेली।

लोचन की इस पारी का सबसे आक्रामक पल 11वें ओवर में आया, जब उन्होंने लायंस के गेंदबाज डी अशोक की धज्जियां उड़ा दीं। लोचन ने ओवर की शुरुआत छक्के से की और लगातार 4 गेंदें बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाईं। लगातार पांचवां छक्का वह नहीं मार पाए, क्योंकि पांचवीं गेंद पर उन्हें सिर्फ 2 रन मिले। मगर, ओवर का अंत उन्होंने छक्के से ही किया। इस तरह लोचन ने ओवर में 5 छक्के लगाकर कुल 32 रन लूट लिए। खास बात यह है कि लोचन ने अपनी पारी में कुल 63 रन बनाए, जिनमें से आधे से ज्यादा (32) इसी ओवर में आए। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए, और सभी छक्के इसी ओवर में जड़े।

लोचन की इस पारी के बाद एक और धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली और इस बार शिवमोगा लायंस के ओपनर ने हमला किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस के ओपनर तुषार सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 48 गेंदों में 89 रन कूट डाले। उनकी इस पारी में 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उनके अलावा हार्दिक राज ने 14 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। मगर, आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी और वह गेंद खाली निकल गई। इस तरह लायंस यह मैच 5 रन से हार गई।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ओडिशा: सरकारी स्कूल में रात भर कैद रही 8 साल की मासूम, खिड़की में फंसा सिर, हेडमास्टर निलंबित

Story 1

तुस्सीं बहुत याद आओगे भल्ला जी : जसविंदर भल्ला के निधन पर भावुक हुए अक्षय कुमार

Story 1

सारा तेंदुलकर का नया स्टूडियो: सचिन तेंदुलकर ने काटा फीता, होने वाली भाभी भी रहीं मौजूद!

Story 1

चलती ट्रेन से उतरी महिला, गिरने ही वाली थी कि देवदूत बनकर आया शख्स!

Story 1

पहले हमला, अब हंगामा... रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में फिर नारेबाजी, दो गिरफ्तार

Story 1

श्रीकृष्ण को माखन चोर कहना: भक्ति या अपमान? मोहन सरकार की नई बहस

Story 1

हम साथ रहे तो अमेरिका की दादागीरी खत्म: चीन का भारत को खुलकर साथ

Story 1

बाढ़ में भी अडिग! इस घर के बनाने वाले को सलाम, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

Story 1

दक्षिण अफ्रीकी तूफान: ब्रीट्जके ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, तोड़ा 48 साल पुराना रिकॉर्ड!

Story 1

राहुल, तेजस्वी से मिलकर नाम कटने का दावा करने वाले अमन का झूठ पकड़ा गया!