कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को एक अप्रत्याशित दृश्य देखने को मिला जब राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार संघ की प्रार्थना गुनगुनाते हुए नजर आए। यह घटना उस वक्त हुई जब सदन में आरसीबी भगदड़ मामले पर चर्चा चल रही थी।
बीजेपी विधायक आर अशोक ने डिप्टी सीएम शिवकुमार की तरफ इशारा करते हुए आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार को आरसीबी भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
जवाब में डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्हें बीजेपी की हर चाल पता है। इसके बाद उन्होंने संघ की शाखाओं में गाई जाने वाली प्रार्थना की कुछ पंक्तियां सुनाईं।
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं... मैंने सभी राजनीतिक दलों पर रिसर्च की है। मैं जानता हूं कि आरएसएस कैसे कर्नाटक में संस्थान बना रहा है... वे हर जिले में सभी स्कूलों का अधिग्रहण कर रहे हैं। वे बच्चों को भी उपदेश देने की कोशिश कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एक नेता के तौर पर उन्हें पता होना चाहिए कि उनके विरोधी कौन हैं और दोस्त कौन। उन्होंने कहा कि वे आरएसएस और उसके इतिहास के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक रूप से उनके बीच बहुत मतभेद हैं, लेकिन बीजेपी को पता होना चाहिए कि वे उन्हें काफी ज्यादा पहचान गए हैं।
विधानसभा में आरसीबी भगदड़ पर बीजेपी की तरफ से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए शिवकुमार ने कहा कि वे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के सदस्य हैं और केएससीए सचिव सहित संस्था के लोग उनके मित्र हैं। उन्होंने बताया कि वे बेंगलुरु के प्रभारी मंत्री हैं और 4 जून को हवाई अड्डे और स्टेडियम गए थे। शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक का झंडा भी थामा, आरसीबी को शुभकामनाएं दीं और कप को भी चूमा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना काम किया।
उन्होंने आगे कहा कि दुर्घटना हुई और ऐसी घटनाएं दूसरे राज्यों में भी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे उन घटनाओं की सूची भी पढ़कर सुना सकते हैं जो अन्य जगहों पर भी हुई हैं। उन्होंने चेताया कि उनके पास भी बीजेपी के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वे गृह मंत्री जी परमेश्वर के साथ पले-बढ़े हैं। इस पर, विपक्ष के नेता और बीजेपी के आर अशोक ने शिवकुमार को याद दिलाया कि उन्होंने एक बार कहा था कि वे आरएसएस की चड्डी पहनते हैं।
इसके जवाब में शिवकुमार ने मुस्कुराते हुए नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे... गाना शुरू कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना पर विपक्ष ने मेजें थपथपाईं, लेकिन कांग्रेस खेमे में सन्नाटा छा गया।
#WATCH | Bengaluru | On being asked if there is a political message behind reciting the RSS anthem in the Karnataka Assembly yesterday, Dy CM DK Shivakumar says, I am a born Congressman... I have done research on all political parties. I know how RSS is building institutions in… https://t.co/8hIzya1Qsk pic.twitter.com/YKFixlsSvN
— ANI (@ANI) August 22, 2025
बिग बॉस के सेट पर सलमान का दबंग टशन, 24 अगस्त को होगा आगाज़
आक्रामक कुत्ता क्या? सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मेनका गांधी ने उठाया सवाल
झोले में नवजात का शव लेकर पिता पहुंचा कलेक्ट्रेट, अस्पताल सील!
पावरबैंक की जरूरत खत्म! Realme ला रहा 10000mAh से भी ज्यादा बैटरी वाला फोन, लॉन्चिंग डेट जानिए
दक्षिण अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया पर धावा, लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीती
आसमान का शिकारी: बाज ने लोमड़ी को दबोचा, वायरल वीडियो से बढ़ी धड़कनें!
विधानसभा में डीके शिवकुमार ने क्यों सुनाई संघ की प्रार्थना? बीजेपी विधायकों ने थपथपाई मेज, कांग्रेस खेमे में छाया सन्नाटा!
LAC और LoC पर अब पलक झपकते ही पहुंचेगी रसद, भारतीय वायुसेना में शामिल होंगे 50 नए C-295 विमान!
ब्रह्मोस का जलवा: ऑपरेशन सिंदूर से कराह रहा पाकिस्तान, रनवे के लिए जारी किया नया NOTAM
दीदी का अनोखा जुगाड़: बाल्टी में पैर डालकर मसाला देने का वायरल वीडियो!