राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पांच परिवारों ने मिलकर उनके खिलाफ एक गहरी साजिश रची है, जिसका मकसद उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद करना है।
हालांकि, तेज प्रताप ने अभी तक इन पांच परिवारों के नामों का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही सार्वजनिक रूप से इन नामों का खुलासा करेंगे। उन्होंने यह भी धमकी दी है कि वे इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
पीटीआई से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट पर कहा, पांच लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद करने का काम किया है... वे मेरे खुशमिजाज स्वभाव को बर्दाश्त नहीं कर सके और इसलिए मेरे करियर को बर्बाद करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए। मैं कोर्ट जाऊंगा और केस भी करूंगा... मुझे लगता है कि इन लोगों ने आरएसएस और बीजेपी से पैसे लिए और मेरी छवि खराब करने की कोशिश की क्योंकि उन्होंने देखा कि चुनाव आ रहे हैं और युवाओं में मेरे लिए क्रेज है। मैं जल्द ही पांच परिवारों के इन लोगों के नाम सबके सामने रखूंगा...
तेज प्रताप यादव ने यह भी दावा किया कि इन साजिशकर्ताओं का जाल पटना से दिल्ली तक फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि ये लोग पहले राजद में हुआ करते थे, लेकिन अपने बुरे कर्मों के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। उनका आरोप है कि इन लोगों के पास सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने और दूसरों की छवि खराब करने के अलावा कोई और काम नहीं है।
इससे पहले, तेज प्रताप यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने का प्रयास किया। मैंने अपने 10 सालों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षड्यंत्र नहीं किया, लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश की गई।
तेज प्रताप यादव के इन आरोपों ने बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है। अब देखना यह है कि वे कब इन पांच परिवारों के नामों का खुलासा करते हैं और इस मामले में आगे क्या होता है।
*#WATCH | Patna | On his tweet, Former Bihar Minister leader Tej Pratap Yadav said, Five people worked together to completely ruin my life... They could not tolerate my jovial nature and hence made such allegations to ruin my career. I will go to court and file a case too... I… pic.twitter.com/uiPa2bIbze
— ANI (@ANI) August 22, 2025
विधानसभा में RSS गान गाकर फंसे डीके शिवकुमार, देनी पड़ी सफाई
गणेश चतुर्थी से पहले सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, वेतन 26 को!
काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वर्ण शिखर पर दुर्लभ सफेद उल्लू, भक्तों ने बताया शुभ संकेत
बिल्ली ने थप्पड़ों से सांप को किया बेदम, पहली बार सांप के लिए आई लोगों को तरस
पूर्णिया में कोसी नदी का कहर: एक ही परिवार के पांच डूबे, बच्ची को बचाने में गई जान
गयाजी से 12,000 करोड़ की सौगात: पीएम मोदी का बिहार में दमदार भाषण
इंदौर: प्यार में धोखे से नाराज़ युवती ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, तारों ने बचाई जान!
तेजस्वी यादव पर PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर FIR दर्ज
डिंपल यादव पर क्रश बताने के बाद स्वरा भास्कर का बदला ट्विटर बायो: सर्वनाश के बीच राह तलाश रही हूं!
तेजस्वी यादव मुश्किल में: पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर FIR दर्ज