बिहार की राजनीति में एक बार फिर सरगर्मी बढ़ने वाली है। आरजेडी के पूर्व नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
तेज प्रताप का कहना है कि उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने में परिवार के पांच लोगों का हाथ है, जिन्होंने उनके राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को खत्म करने की साजिश की हुई है।
उन्होंने दावा किया है कि ये लोग आरएसएस और बीजेपी से पैसे लेकर उनकी छवि खराब कर रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा कि वे अब इस पूरे मामले के लिए अदालत का रुख करेंगे।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि इन पांच लोगों ने उनकी हंसी-खुशी वाली पूरी जिंदगी को तहस-नहस करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को इन लोगों ने बर्बाद करने का काम किया है, क्योंकि उन्हें जनता और युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता हजम नहीं हो रही और इससे बौखलाकर इन लोगों ने इस तरह के हथकंडे अपनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वे इन लोगों को आज विथ फोटो व नाम के साथ इनका पूरा पर्दाफाश करेंगे।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने अपने 10 साल के राजनीतिक जीवन में कभी किसी के खिलाफ षड्यंत्र नहीं रचा, लेकिन इन पांच परिवारों ने मिलकर उन्हें बर्बाद करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने उनके करियर पर दाग लगाने का काम किया है। तेज प्रताप ने यह भी ऐलान किया कि वे शुक्रवार को इन सभी के नाम और उनके पूरे षड्यंत्र का खुलासा जनता के सामने करेंगे, ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।
तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में साफ किया कि वे इस पूरे मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब वे खामोश नहीं रहेंगे और इस पूरे झूठ का पर्दाफाश करेंगे। तेज प्रताप ने लिखा, पांच लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी तहस-नहस कर दी। अब मैं उनका चेहरा और चरित्र सबके सामने लाऊंगा।
तेज प्रताप यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पांच परिवार आरएसएस और बीजेपी से पैसे लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसे बड़ा षड्यंत्र बताया और कहा कि अब वे पूरी डिटेल सामने रखेंगे।
तेज प्रताप के इस बयान ने बिहार की सियासत में एक नए बवाल को जन्म दे दिया है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि वे जिन नामों का खुलासा करने जा रहे हैं, वे कौन होंगे और इससे आरजेडी में क्या हलचल मचेगी।
*#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट पर कहा, 5 लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी को पूरी तरह तहस-नहस किया। 5 परिवार के लोगों ने षड्यंत्र रचा है... इन लोगों ने मेरे करियर पर दाग लगाने का काम किया है। मैं कोर्ट भी जाऊंगा और केस भी करूंगा...मुझे लगता है कि RSS… pic.twitter.com/h8iawRBVIj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
सुनेत्रा और डीके पर क्यों मचा है बवाल? क्या विपक्ष का RSS से जुड़ाव नया है?
गणेश चतुर्थी से पहले सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, वेतन 26 को!
सारा तेंदुलकर का नया स्टूडियो: सचिन तेंदुलकर ने काटा फीता, होने वाली भाभी भी रहीं मौजूद!
बैंड पार्टी का हिंदू नाम, मालिक मुसलमान: क्या ये अधर्म है?
डिलीवरी बॉयज ने पेश की इंसानियत की मिसाल, वीडियो देख लोग लुटा रहे हैं प्यार
अग्नि-5 का हैरतअंगेज कारनामा: 90 डिग्री का तीव्र मोड़, दुनिया दंग!
वर्ल्ड कप से पहले ICC का बड़ा बदलाव, RCB का होमग्राउंड बाहर!
तेजस्वी यादव पर PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर FIR दर्ज
ईरान का शक्ति प्रदर्शन: एक मिनट में 11 मिसाइलें दाग, इजराइल में खलबली!
स्ट्रीट फूड का सच: पसीने से सने पराठे का वायरल वीडियो, हिल गए स्ट्रीट फूड प्रेमी!