जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के एक दिन बाद भी घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी न होने पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई है।
प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता पर हुए हमले की तुलना पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमलों से की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस उस वक्त जिम्मेदारी से काम करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश जैसी धाराओं में केस दर्ज करती, तो शायद ऐसी घटना दोबारा नहीं होती।
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पिछली घटनाओं में पुलिस का काम किसी भी तरह से केस को कमजोर करने और खबरें प्लांट करने पर रहता था। रेखा गुप्ता पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज बाहर न आने को लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा और इसे पुलिस की नाकामी छुपाने की कोशिश बताया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर कई बार हमले हुए। रेखा गुप्ता जी के हमले को तो हमने सीसीटीवी में देखा भी नहीं अभी तक। अरविंद जी के ऊपर जो हमले हुए वो बकायदा कैमरे में रिकॉर्ड हुए और सभी जगह चले। पुलिस का कर्तव्य था कि पहले ही ऐसे हमले में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करती, आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेती, ताकि इस तरह की गतिविधियां दोबारा ना हो, जैसा कि उन्होंने रेखा गुप्ता जी के मामले में किया। मगर अरविंद केजरीवाल जी के मामले में पुलिस ने जानबूझकर मामलों को लचर रखा, मामले में ढिलाई रखी, सुरक्षा में ढिलाई रखी, और जब-जब हमला हुआ, उसको कहा गया कि दिल्ली की जनता नाराज है, इसलिए हमला हुआ।
उन्होंने आगे कहा, हमें खुशी है कि रेखा गुप्ता जी के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है, अटेम्प्ट टू मर्डर का केस दर्ज किया है। मगर मेरा मानना है कि पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए उस घटना के सीसीटीवी फुटेज को छुपा रही है। अगर जेड सुरक्षा पाने वाले मुख्यमंत्री पर हमला हो जा रहा है, उसकी सीसीटीवी फुटेज आएगी तो लोगों को पता चलेगा कि दिल्ली पुलिस किस तरीके से नाकाम है, और इनकी जेड सिक्यूरिटी किस तरह से नाकारा और निकम्मी है। इसीलिए दिल्ली पुलिस के बहुत सीनियर अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज को सीज कर लिया है। वरना इस तरह के मामलों में दिल्ली पुलिस का अपना रिकॉर्ड रहा है, सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज बाहर करते हैं, सबसे पहले खबरें प्लांट करते हैं, मगर इस वक्त सब चुप हैं।
#WATCH | Delhi: On the attack on Delhi s Chief Minister Rekha Gupta during a public hearing, AAP State President Saurabh Bhardwaj said, Before this, several attacks have been made on Arvind Kejriwal… While we haven t seen CCTV footage of an attack on Rekha Gupta yet, attacks on… pic.twitter.com/aJzphjhOB2
— ANI (@ANI) August 21, 2025
हेडफोन बना काल: मुंबई में बारिश में डूबे तार से 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
दिल्ली-उत्तराखंड रहें सतर्क, बिहार-यूपी में आफत, मुंबई में राहत की उम्मीद
कीड़े-मकोड़ों की तरह जलकर राख हुए 71 मुसलमान!
लोकसभा में हंगामा: महिला सांसद ने किरण रिजिजू पर मारपीट और धक्का देने का आरोप लगाया
मेरठ टोल प्लाजा: मारपीट के बाद दिखा बदलाव, अब फौजी को सलाम!
25 करोड़ की आलीशान कोठी मिट्टी में मिली, कभी सजती थी महफिलें!
रोहित शर्मा की वापसी! ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह
क्या टोपी कांड नीतीश कुमार के लिए बन सकता है मुसीबत? 2020 में JDU से नहीं जीता था कोई मुस्लिम
क्या वायनाड के स्वास्थ्य मुद्दों पर हुई जेपी नड्डा और प्रियंका गांधी की गुप्त मंत्रणा?
अगरकर का दबदबा बरकरार, एक चयनकर्ता की जाएगी नौकरी!