भोपाल: कभी जिस चार मंजिला आलीशान कोठी में बड़े-बड़े मंत्रियों और उनके सुरक्षाकर्मियों का आना-जाना लगा रहता था, आज उस मछली की कोठी पर बुलडोजर गरज रहा था। खबर लिखे जाने तक, चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा जमींदोज कर दिया गया था। यह आलीशान कोठी सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी।
यह अवैध निर्माण बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष शहरयार उर्फ शेरू अहमद के परिवार ने किया था। भोपाल में ड्रग्स और यौन शोषण के गंभीर मामले सामने आने के बाद, शेरू के भतीजे यासीन मछली और भाई शाहवर अहमद के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। उन्हें जेल भेज दिया गया है। मछली परिवार पर भोपाल में ड्रग्स रैकेट, दुष्कर्म और अवैध कारोबार चलाने के आरोप हैं।
राजस्व विभाग और भोपाल नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मछली की चार मंजिला कोठी को धराशायी कर दिया। नगर निगम की जेसीबी और पोकलेन मशीनों ने पक्के निर्माण को गिरा दिया। इस आलीशान हवेली में कई कमरे बने हुए थे।
यह कार्रवाई तब की गई है जब 14 अगस्त को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि किसी भी व्यक्ति को, चाहे उसकी कितनी भी बड़ी सेटिंग क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद प्रशासन ने उस हवेली को तोड़ दिया, जिसे पिछली कार्रवाई में छोड़ दिया गया था।
बुधवार रात तक शारिक मछली के परिवार की लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया गया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकर्ता ने सरकारी भूमि पर फार्महाउस, मकान, शादी हॉल और बाउंड्रीवॉल बना ली थी। इसके अलावा, होटल बनाकर व्यवसाय भी संचालित किया जा रहा था।
कुल कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पिछले दिनों ड्रग्स जिहाद और लव जिहाद के आरोप शारिक मछली पर लगे थे। शारिक और उसके चाचा पर दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
*भोपाल में मछली परिवार के आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर @NavbharatTimes #NBTMP pic.twitter.com/Fl2zPEWPvj
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) August 21, 2025
तेजस्वी का बड़ा दावा! नीतीश और चंद्रबाबू के लिए लाया गया काला कानून
अगरकर का दबदबा बरकरार, एक चयनकर्ता की जाएगी नौकरी!
अब मात्र 25 रुपये में होगी ECG की जांच, खान सर ने शुरू की पहल
भारत पर टैरिफ: क्या अमेरिका ने खुद को मुसीबत में डाला?
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: खरगे दाईं ओर, सोनिया बाईं ओर, सुदर्शन रेड्डी के नामांकन का वीडियो सामने आया
आख़िर जगदीप धनखड़ कहाँ छिपे हैं और क्यों चुप हैं? राहुल गांधी ने उठाए सवाल
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हटाने वाले विधेयक पर मनीष सिसोदिया ने उठाए सवाल!
संसद में हंगाम: विपक्ष ने फाड़ी बिल की कॉपी, रवि किशन ने कहा - ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा!
स्टंटबाजी पड़ी भारी: गर्लफ्रेंड संग बाइक सवार धड़ाम से गिरा, पब्लिक बोली- मिल गया कर्मों का फल
रेखा गुप्ता पर जानलेवा हमला: हत्या के प्रयास का मामला दर्ज