दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम सुहाना बना हुआ है। बुधवार को हुई तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश का अनुमान जताया है। 21 से 25 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर को राहत मिलती नहीं दिख रही है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33-25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
देश के अन्य हिस्से भी इन दिनों तेज बारिश से जूझ रहे हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है।
उत्तर प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। 21 अगस्त को 11 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में भी 21 अगस्त को 12 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड में 21 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है। टिहरी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
झारखंड में 21 अगस्त को 10 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है।
महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण बारिश से जूझ रहे हैं। मुंबई में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश से लोगों का हाल बुरा है। सड़कों पर लबालब पानी भरा है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यातायात बाधित है, लेकिन आज से मुंबई वालों को कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने गुरुवार से मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश की स्पीड में कमी आने का अनुमान जताया है। हालांकि आज सुबह तक के लिए मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।
नासिक में गंगापुर बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से शहर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
मध्य प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। छतरपुर में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है।
गुजरात में 19-20 अगस्त को दक्षिण गुजरात में तेज बारिश और 19-21 अगस्त तक कच्छ और सौराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है। वलसाड़, नवसारी, दादर-नगर हवेली, पोरबंदर, जूनागढ़ समेत कई हिस्सों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी है। सूरत, तापी, राजकोट, भरूच, डांग, जामनगर भावनगर, अमरेली में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। पोरबंदर में बुधवार से तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है।
पंजाब के SAS नगर, मोहाली के ज़ीरकपुर में लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है।
हैदराबाद के कई हिस्सों में भी बुधवार से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई।
*#WATCH नासिक, महाराष्ट्र: गंगापुर बांध से पानी छोड़े जाने से शहर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। pic.twitter.com/XHXnveHbxU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2025
सीएम मान ने 271 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, ईमानदारी से कर्तव्य निभाने का आह्वान
टीम इंडिया के स्पॉन्सर ड्रीम 11 पर खतरा: लग सकता है बैन!
श्री गणेश करेंगे! सुदर्शन चक्र प्रोजेक्ट में रूस देगा भारत का साथ
कुर्सी का मोह छोड़ने को तैयार नहीं! 130वें संशोधन बिल पर अमित शाह का विपक्ष पर तीखा हमला
तेंदुए ने घर में घुसकर कुत्ते का किया शिकार, CCTV में कैद खौफनाक मंजर
कुल्लू में तबाही: चश्मदीद ने बताया, रात 3:30 बजे अचानक क्या हुआ कि जाग गई पूरी कॉलोनी?
छत से गिरी मौत, कार पर फंसा शख्स, फिर हुआ ऐसा कि थम गईं सांसें!
हरिद्वार में जान जोखिम में डाल स्टंटबाजी, तेज़ बहाव में पार कर रहे लोग
अभ्युदय 2025: कुमार विश्वास और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लगाया 1111वां पौधा, कर्मवीर में 100 साल की सुर्खियां
AI से बनी तस्वीर? रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर बीजेपी का AAP पर आरोप, आप ने कहा - फ़ोटो फ़र्ज़ी!