बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने मंत्री जमां खान को टोपी पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने स्वयं टोपी पहनने से इनकार कर दिया. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि सीएम ने टोपी उठाने के बाद उसे अपने मंत्री को पहना दी थी.
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने ऐसा किया है. पहले भी कई बार जब उन्हें कोई माला पहनाने की कोशिश करता है, तो वे वही माला उसे ही पहना देते हैं. सार्वजनिक मंचों पर उनकी ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं.
इस घटना को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है.
आरजेडी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से अचेत हैं.
उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार कहते थे कि टोपी भी पहनना है और टीका भी लगाना है. जब वे सीतामढ़ी गए तो उन्होंने एक मंदिर में टीका लगाने से भी इनकार कर दिया. अब उन्होंने टोपी पहनने से मना कर दिया है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार किसी भी धर्म का सम्मान नहीं कर रहे हैं. सार्वजनिक मंच पर उनका व्यवहार दूसरों को भी असहज कर रहा है और यह बताता है कि वे सही स्थिति में नहीं हैं. वे ना कोई निर्णय ले पा रहे हैं और ना ही वो प्रदेश के हित में कुछ कर पा रहे हैं.
यह घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मदरसा बोर्ड के 100वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में हुई. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार में कोई काम नहीं होता था. 2005 से पहले मुस्लिमों का हाल तो और बुरा था.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई है, मदरसा के शिक्षकों को सरकारी शिक्षक जितना वेतन दिया जा रहा है और पहली बार समान वेतन शुरू किया गया है.
नीतीश कुमार ने भागलपुर दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले की सरकार ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की थी, लेकिन उनकी सरकार ने जांच करके कार्यवाही की और सजा दिलाई, साथ ही मुस्लिम पीड़ितों को मुआवजा भी दिया. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए भी काम किया है.
*पटना : मदरसा बोर्ड के कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से किया इनकार!#Patna | #NitishKumar | #Video pic.twitter.com/oYsMUrf31l
— NDTV India (@ndtvindia) August 21, 2025
टोल प्लाजा पर चेकिंग: स्कूटी सवार ने भागने के लिए कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, खौफनाक वीडियो आया सामने
अभ्युदय 2025: कुमार विश्वास और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लगाया 1111वां पौधा, कर्मवीर में 100 साल की सुर्खियां
सोनू सूद ने बदली दरभंगा के दो भाइयों की ज़िंदगी, अब पढ़ेंगे प्राइवेट स्कूल में!
एशिया कप टीम चयन पर विवाद: शुभमन की तरक्की से यशस्वी-अक्षर को नुकसान, क्या रिंकू श्रेयस से बेहतर?
एशिया कप के बाद रोहित-कोहली के भविष्य पर फैसला, बीसीसीआई उठाएगा बड़ा कदम!
अमिताभ बच्चन का प्रतीक्षा बंगला बारिश में डूबा, वायरल हुआ वीडियो
रेखा गुप्ता पर हमला: दर्द छलका, पापा की याद आई! कैसी है हादसे से नाता?
अमेरिका के टैरिफ पर चीन का करारा जवाब, भारत को खुलकर समर्थन
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: खरगे दाईं ओर, सोनिया बाईं ओर, सुदर्शन रेड्डी के नामांकन का वीडियो सामने आया
25 करोड़ की आलीशान कोठी मिट्टी में मिली, कभी सजती थी महफिलें!