गुरुग्राम में कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पहली बार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए शहर की समस्याओं के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय के बाहर कूड़ा डालकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेसियों का कहना है कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद से गुड़गांव ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और देश की हालत खराब हो गई है. उनका आरोप है कि गुरुग्राम में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, सड़कें टूटी हुई हैं और जनता जलभराव जैसी समस्याओं से परेशान है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अधिकारियों को जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी ने गुरुग्राम में नगर निगम नहीं बल्कि नरक निगम बना दिया है. निगम कार्यालय के बाहर कूड़ा डालकर अधिकारियों को यह एहसास कराना चाहा गया कि गुड़गांव की जनता किस तरह कूड़े के ढेर और बदबू के बीच जी रही है.
कांग्रेस नेताओं ने गुरुग्राम की मेयर पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस नेता को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है, उसे बीजेपी ने मेयर बना दिया है. उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि यदि गुड़गांव के हालात नहीं सुधरे तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.
कांग्रेसी नेताओं ने नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अधिकारियों को गुरुग्राम की समस्याओं से अवगत कराते हुए स्पष्ट कर दिया कि अगर निगम अधिकारियों ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर गुरुग्राम की समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति तैयार करेंगे. फिलहाल निगम अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है कि समस्याओं के समाधान के लिए काम शुरू कर दिया गया है.
निगम अधिकारियों को दिए गए 15 दिन के अल्टीमेटम का क्या असर होता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
*#कुड़ाग्राम #जलग्राम बने #गुरुग्राम में #प्रदर्शन
— Capt Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) August 19, 2025
गुड़गांव में कांग्रेस पार्टी के बने नए जिला अध्यक्षों पंकज डावर व वर्धन यादव द्वारा नगर निगम गुड़गांव के कार्यालय के बाहर किए गए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ।
आज गुड़गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, विभिन्न कॉलोनीयों… pic.twitter.com/Oz2VWVJFlL
ज्यादा दिन कूद नहीं पाओगे: तेज प्रताप की आकाश यादव को खुली चुनौती!
मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता... जब जेलेंस्की की ओर इशारा कर बोले डोनाल्ड ट्रंप
तेजप्रताप की तेजस्वी को नसीहत: जयचंदों से सावधान रहें
हमें शांति चाहिए... जेलेंस्की ने रूस पर मिलकर दबाव बनाने की अपील की
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को झटका, स्टार गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर!
व्हाइट हाउस में इटली की PM मेलोनी का नमस्ते , दुनिया देखती रह गई!
मंदिर में वीडियो: सिपाही ने लगाई अल्लाह की आवाज, हुआ लाइन हाजिर
INDIA गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन: राहुल-तेजस्वी का भाजपा पर वार, SIR यानी चोरी का नया तरीका
नमस्ते से स्वागत और ट्रंप की बातों पर टेढ़ी नज़र: व्हाइट हाउस में मेलोनी के तीन वायरल पल
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय मिसाइलों ने मचाई तबाही, नवाज शरीफ के करीबी ने खोली मुनीर के झूठ की पोल