डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म होने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि यह युद्ध जल्द खत्म होने वाला है।
ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का क्रेडिट एक बार फिर लिया। उन्होंने कहा कि मेरे हस्तक्षेप के कारण ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था। ट्रंप पहले भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनके हस्तक्षेप से ही भारत-पाक के बीच जंग रुकी थी।
बैठक में ट्रंप ने खुद की प्रशंसा करते हुए कहा, मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं और मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा। यह सबसे आसान नहीं है। यह एक कठिन युद्ध है... भारत-पाकिस्तान, हम बड़े देशों की बात कर रहे हैं। आप इनमें से कुछ युद्धों पर नजर डालें, आप अफ्रीका जाकर देखें। रवांडा और कांगो - यह 31 सालों से चल रहा है। हमने कुल 6 युद्ध खत्म किए हैं, जिसमें यह तथ्य शामिल नहीं है कि हमने ईरान की भविष्य की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध को खत्म कर देंगे।
ट्रंप ने कहा, युद्ध (रूस-यूक्रेन के बीच) खत्म होने वाला है। यह कब खत्म होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन युद्ध खत्म होने वाला है और यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और व्लादिमीर पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है। हम इसे खत्म करवाएंगे।
जेलेंस्की ने बताया कि ट्रम्प और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई बैठक में यूक्रेन की सुरक्षा के लिए एक योजना पर बात हुई। इसके तहत यूक्रेन यूरोप के पैसे से 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा। जेलेंस्की ने कहा कि सुरक्षा का एक और हिस्सा यह होगा कि यूक्रेन ड्रोन बनाएगा, जिनमें से कुछ को अमेरिका खरीदेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा कि यह योजना अभी चर्चा में है और कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अगले एक हफ्ते या 10 दिनों में इस समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय बैठक और उसके बाद त्रिपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखा है। ट्रंप के साथ बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जेलेंस्की ने कहा कि वह पुतिन के साथ किसी भी तरह की बैठक के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने कहा कि वह त्रिपक्षीय बैठक में शामिल होंगे, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि पहली बैठक कैसी रहती है। जेलेंस्की ने बताया कि उन्हें द्विपक्षीय बैठक की पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बैठक के लिए कोई शर्त नहीं रखना चाहते, क्योंकि पुतिन भी अपनी शर्तें रख सकते हैं। जेलेंस्की ने कहा- मुझे पूरा यकीन है कि हमें मिलना चाहिए और युद्ध खत्म करने के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए।
ट्रंप-जेलेंस्की मीटिंग की 10 प्रमुख बातें:
ट्रंप ने कहा:
जेलेंस्की ने कहा:
🤡😂 Zelensky came to Trump.
— Ignorance, the root and stem of all evil (@ivan_8848) August 18, 2025
In a suit. The US President appreciated it. pic.twitter.com/yq1UUY6Wnu
सूर्या की कप्तानी में एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम! जितेश, जायसवाल और हर्षित को मौका
बिहार वोटर लिस्ट: SIR के बाद किनके नाम कटे, बूथ पर करें चेक!
कर्मचारियों को जबरन PM की रैली में किसने भेजा? AAP ने कार्रवाई की मांग की
क्रिकेट जगत में शोक की लहर: भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने कहा अलविदा
कोबरा का फन या कोमोडो की ताकत: कौन जीता ये वायरल जंग?
बिहार की राजनीति में हलचल: पवन सिंह की R.K. सिंह से मुलाकात, क्या बदलेगा चुनावी समीकरण?
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तानी सेना की कायरता उजागर, अब कहाँ छुपेंगे आसिम मुनीर?
वोटवा चोर लागेला... बिहार चुनाव में भोजपुरी गाने से सियासी हमला, कांग्रेस ने BJP-चुनाव आयोग पर साधा निशाना
हम क्यों करें समर्थन? सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी पर संजय राउत का सवाल, बताया विपक्ष का गेमप्लान
नमस्ते से स्वागत और ट्रंप की बातों पर टेढ़ी नज़र: व्हाइट हाउस में मेलोनी के तीन वायरल पल