उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही है कि वह उनके मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट रही है। अब भाजपा नेता और योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने भी सपा जैसा आरोप चुनाव आयोग पर लगाया है।
असीम अरुण ने अखिलेश यादव की तरह लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप तो लगाया ही, साथ ही चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात भी कह दी।
यूपी में पहली बार किसी सत्तापक्ष के नेता, वह भी योगी सरकार में मंत्री के, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मामला उठाने का वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया।
अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से पूछा कि भाजपा के इन विधायक और उप्र के मंत्री जी का एफिडेविट चुनाव आयोग पहुंच गया क्या? यह भी पूछा कि चुनाव आयोग इनके खिलाफ क्या करेगा, इसका शपथपत्र न सही तो श्वेतपत्र दे।
यूपी के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण रविवार को बरेली के दौरे पर थे। वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला करते-करते चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात करने लगे।
उन्होंने कहा कि वे कन्नौज से विधायक हैं और अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद हैं। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में वे पुख्ता रूप से कह सकते हैं कि कोई भी बूथ नहीं बचा जहां बीजेपी के लोगों के वोट कटे हुए नहीं थे।
मंत्री ने कहा कि उन्हें हर जगह 10-15 ऐसे लोग मिल रहे थे, जिनके वोट गलत तरीके से काट दिए गए थे। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में निश्चित रूप से कुछ न कुछ गड़बड़ी है। कहां पर कौन इसका लाभ ले रहा है यह उन्हें नहीं पता। मगर कन्नौज में अखिलेश यादव ने इसका लाभ लिया। भारी संख्या में उनके वोट कटे थे और गलत वोट जुड़े थे।
असीम अरुण ने मांग की कि वोटर लिस्ट का गहन रिवीजन होना चाहिए। वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ा जाना चाहिए।
अखिलेश यादव ने मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि भाजपा के इन विधायक और उप्र के मंत्री जी का एफिडेविट चुनाव आयोग पहुंच गया क्या? चुनाव आयोग इनके खिलाफ क्या करेगा, इसका शपथपत्र न सही तो श्वेतपत्र दे।
*भाजपा के इन विधायक और उप्र के मंत्री जी का एफ़िडेविट चुनाव आयोग पहुँच गया क्या?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 17, 2025
चुनाव आयोग इनके ख़िलाफ़ क्या करेगा, इसका शपथपत्र न सही तो श्वेतपत्र दे। pic.twitter.com/03Cn2mjElN
वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार: पहले क्यों नहीं बताईं गलतियाँ?
क्या अलास्का में डोनाल्ड ट्रम्प पुतिन के हमशक्ल से मिले? बॉडी लैंग्वेज देख दुनिया हैरान!
क्या माँ-बहनों के CCTV जारी करने चाहिए? वोट चोरी पर चुनाव आयोग का सख्त रुख!
बिहार में राहुल की पदयात्रा के बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर बवाल
चील ने हिरण के बच्चे को बनाया शिकार, वायरल वीडियो देख दहल उठे लोग!
बाज की नज़र: आदमी के हाथ से मछली पलक झपकते ही गायब!
इरफान पठान ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, कहा - उन्हें लगता है सारे मुसलमानों की जिम्मेदारी उनकी
दिल्ली में आज: पीएम मोदी के कार्यक्रम के कारण कई रास्ते बंद, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी
IPL 2026: CSK में खूंखार बल्लेबाज की एंट्री, दोगुनी हुई ताकत!
बहू गिड़गिड़ाती रही, सास बरसाती रही पत्थर: राजस्थान में रिश्तों का खौफनाक चेहरा