इंडियन प्रीमियर लीग 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए निराशाजनक रहा था. 5 बार की चैंपियन टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही. ऋतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद महेंद्र सिंह धोनी को फिर से कप्तानी संभालनी पड़ी. लेकिन कैप्टन कूल भी टीम को जीत नहीं दिला सके. यह सीजन फ्रैंचाइजी के सबसे बुरे सीजन में से एक था.
अब आईपीएल 2026 से पहले धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने एक खतरनाक खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है. यह खिलाड़ी अगले सीजन में टीम के लिए खेलेगा. इसका ऐलान खुद फ्रैंचाइजी ने किया है, जिससे टीम की ताकत दोगुनी हो गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 22 साल के ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया है. साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी को आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. सीएसके ने कहा है कि डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी तरह से आईपीएल के नियमों के अनुसार थी.
सीएसके ने 2025 में चोटिल गुरजापनीत सिंह की जगह ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये में शामिल किया था. हालांकि, रविचंद्रन अश्विन ने इस सौदे को लेकर कुछ विवादास्पद बातें भी कहीं थीं, लेकिन बाद में उन्होंने सफाई दी.
साउथ अफ्रीका के लिए ब्रेविस टेस्ट और टी-20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 10 टी-20 मैचों में 318 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में 2022 में ब्रेविस मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे. 2025 में उन्होंने सीएसके के लिए 6 मैच खेले और 225 रन बनाए. आईपीएल में उनके नाम 16 मैचों में 455 रन हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं.
अब यह पुष्टि हो गई है कि वह अगले सीजन (IPL 2026) में भी सीएसके का हिस्सा रहेंगे, जिससे टीम को काफी फायदा हो सकता है.
🚨 CSK OFFICIALLY SIGNED DEWALD BREVIS 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 16, 2025
- Dewald Brevis officially signed by CSK as per IPL player Regulations 2025-2027. pic.twitter.com/a1mIfRMWZV
रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल बाहर! दिग्गज ने चुनी एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम इंडिया
क्या ट्रंप-पुतिन मुलाकात भारत के लिए फायदेमंद है? तेल पर लगने वाले टैरिफ में क्या बदलाव होंगे?
वायरल वीडियो: सायरन बजते ही बंकर का रास्ता खोजती बिल्ली, युद्ध में बनी हीरो
बिहार चुनाव की तारीखों का कल हो सकता है ऐलान! आयोग देगा राहुल को जवाब?
द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर पर बवाल, विवेक अग्निहोत्री के आरोपों पर कोलकाता पुलिस का जवाब
सगाई से पहले इस लड़की के साथ लंच पर गए थे अर्जुन तेंदुलकर, विराट कोहली से शादी करने को थी बेकरार
दौड़कर आए, बरसाईं गोलियां: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, CCTV फुटेज आया सामने
भारतीय की हिम्मत देख अमेरिकी शख्स के छूटे पसीने, डंडा लेकर ऐसा दौड़ाया कि फिर मुड़कर नहीं देखा
क्या ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात के बाद भारत पर अमेरिकी टैरिफ़ बढ़ेंगे या घटेंगे?
गांधी, जयप्रकाश, अंबेडकर, लोहिया और मुसलमान साथ आएं तो बीजेपी को बुरी तरह हरा देंगे: प्रशांत किशोर