मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर शुक्रवार देर रात फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई.
तीन बाइक सवार बदमाशों ने एल्विश यादव के घर पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं.
हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घर की दीवारों और खिड़कियों पर गोलियों के निशान घटना की गंभीरता दर्शाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एल्विश यादव के घर की खिड़कियां और दीवारें गोलियों से छलनी दिखाई दे रही हैं.
कहा जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 24 राउंड फायरिंग की.
घटना के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके पिता घर में ही थे.
वीडियो में एल्विश के पिता क्राइम ब्रांच की टीम को गोलीबारी के निशान दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
विदेश में बैठे दो गैंगस्टरों, नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया, ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
बताया जा रहा है कि ये दोनों अपराधी पंजाब और हरियाणा में कई गंभीर मामलों में वांछित हैं.
ये गिरोह दिल्ली-एनसीआर में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहता है और कारोबारियों सहित अन्य लोगों से रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहा है.
गैंग की ओर से जारी पोस्ट में यह चेतावनी भी दी गई है कि जो भी सट्टे का प्रचार करेगा, उसे कॉल या गोली कुछ भी मिल सकता है.
माना जा रहा है कि इसी कथित सट्टेबाजी के प्रचार के चलते एल्विश यादव को निशाना बनाया गया है.
एल्विश के पिता ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे इस हमले के पीछे की पूरी जानकारी नहीं है. भाऊ गैंग ने जिम्मेदारी ली है, यह मैंने भी सुना है, लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. एल्विश से मेरी बात हुई है. जाहिर है कि उसकी जान को खतरा है. हम फिलहाल सुरक्षा को लेकर विचार कर रहे हैं.
घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संभावित हमलावरों की तलाश जारी है.
विदेश में बैठे गैंगस्टर भाऊ रिटोलिया और नीरज फरीदपुरिया ने एल्विस यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी ली#ElvishYadav pic.twitter.com/u7yZ2UcAKr
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) August 17, 2025
पुतिन का खुलासा: ट्रंप का दोहरा चरित्र! भारत पर धौंस, खुद रूस से फलफूल रहा व्यापार
वनडे वर्ल्ड कप 2027: धोनी के चेले को मिल सकती है कमान, गिल-श्रेयस या हार्दिक नहीं!
भारत विभाजन: तीसरा विलेन कौन? NCERT के नए खुलासे से सियासी भूचाल!
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का दिल्ली में भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
इरफान पठान ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, कहा - उन्हें लगता है सारे मुसलमानों की जिम्मेदारी उनकी
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार: क्या मां, बहू-बेटी का CCTV वीडियो साझा करना चाहिए?
एशिया कप 2025: कैफ ने चुनी 15 सदस्यीय टीम, कौन है तीसरा ओपनर?
एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दीवारों में हुए छेद!
बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा : 16 दिन, 23 जिले, 1300 किमी का सफर