पटना में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की है, जिसके दौरान उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला।
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने वोटर अधिकार यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी पदयात्रा ने इन नेताओं को सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया है। किशोर ने दावा किया कि यह जन सुराज का डर है, जिसके कारण पिछले 20 सालों से चली आ रही पेंशन 400 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये हो गई है, और रसोइयों का वेतन भी दोगुना हो गया है।
किशोर का मानना है कि जनता का डर अब खत्म हो गया है, और उनके पास एक नया विकल्प आ गया है। पीके भी चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं।
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मतदाता अधिकार यात्रा को पत्थर पर सिर पटकने जैसा बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी यह यात्रा क्यों कर रहे हैं? क्या वे चाहते हैं कि 10-15 लाख लोग जो मर चुके हैं और जिनके नाम वोटर लिस्ट में हैं, उनके नाम न हटाए जाएं?
मांझी ने कहा कि लगभग 20 लाख लोग ऐसे हैं जिनका कोई अता-पता नहीं है, जो फर्जी वोटर हैं, और उनके नाम हटाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिनका नाम 4 जगहों पर है, उनका नाम भी हटाया जाना चाहिए, क्योंकि यह चुनाव आयोग की एक सतत प्रक्रिया है।
वोटर अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बिहार की जनता को नमस्कार किया और कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में आरएसएस और भाजपा संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि हर चुनाव में नरेंद्र मोदी और भाजपा ने वोट चुराए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाने वाले चुनावी सर्वेक्षणों का भी उल्लेख किया।
*#WATCH हसनपुर, समस्तीपुर (बिहार): जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने मतदाता अधिकार यात्रा पर कहा, हमारी पदयात्रा ने इन नेताओं को रोड पर उतार दिया है... यह जन सुराज का डर है कि पिछले 20 सालों से चली आ रही पेंशन 400 से बढ़कर 1100 हो गई है और रसोइयों का वेतन दोगुना हो गया… pic.twitter.com/8tWgbz8NpU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
हूती को मिला सबक: इजराइली हमले से यमन अंधेरे में डूबा
मांझी की नसीहत: चिराग NDA में रहें, राहुल को पत्थरबाजी से परहेज!
चुनाव आयोग ने फिर झूठ बोला: कांग्रेस का CEC की प्रेस वार्ता के बीच हमला
आर्यन खान का धमाका: पहली झलक में बने SRK 2.0, इस दिन आएगा प्रीव्यू!
बहू गिड़गिड़ाती रही, सास बरसाती रही पत्थर: राजस्थान में रिश्तों का खौफनाक चेहरा
कमोड में घुसकर बच्चे ने किया फ्लश, फिर जो हुआ वह देखकर कांप उठेंगे आप!
एशिया कप के लिए कैफ की पसंदीदा टीम: युवा प्रतिभाओं को मौका, अनुभवी खिलाड़ियों को जगह!
सुरों के जादूगर: खेत में लता-मुकेश का गाना गाकर बुजुर्ग दंपत्ति ने जीता लाखों का दिल
तेरे जैसे का मुंह फोड़ दूंगा! - बस ड्राइवर पड़ा भाजपा नेता के बेटे पर भारी, वीडियो वायरल
जंगल सफारी में गैंडे का हमला, ड्राइवर ने बैक गियर में बचाई जान