कांग्रेस पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार की प्रेस वार्ता के बीच ही चुनाव आयोग पर हमला बोल दिया है। सीईसी ज्ञानेश कुमार ने आज प्रेस वार्ता में राहुल गांधी को कड़े शब्दों में माफी मांगने के लिए कहा था। इसके जवाब में कांग्रेस ने आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया है।
पार्टी ने सोशल मीडिया मीम के सहारे देश की शीर्ष चुनावी संस्था पर हमला बोला। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सीईसी ज्ञानेश कुमार कहते सुने जा सकते हैं कि आयोग के सामने पक्ष-विपक्ष कोई नहीं होता, सब बराबर होते हैं। इस वीडियो के साथ ही राहुल गांधी की एक वीडियो क्लिप भी है जिसमें वे भाजपा से भी हलफनामा मांगने की चुनौती देते दिख रहे हैं।
एक अन्य सोशल मीडिया मीम में कांग्रेस ने पीएम मोदी की एआई जेनरेटेड फोटो का इस्तेमाल किया है। इस फोटो में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ दो अन्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी और डॉ. सुखबीर सिंह भी हैं। कार्टून जैसी इस प्रस्तुति में पीएम मोदी की तस्वीर के सामने लिखा है, बोल ये रहे हैं, शब्द मेरे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में एक फिल्म के क्लिप की मीम इस्तेमाल कर आयोग और भाजपा पर मिलीभगत के आरोप लगाए। पार्टी ने इसके साथ बहुत याराना लगता है जुमले का भी इस्तेमाल किया।
इससे पहले चुनाव आयोग ने एक प्रेस वार्ता में कहा था कि भारत के संविधान के अनुसार 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले हर नागरिक को मतदाता बनना चाहिए और मतदान भी करना चाहिए। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि कानून के अनुसार प्रत्येक राजनीतिक दल का जन्म चुनाव आयोग में पंजीकरण के माध्यम से होता है। ऐसे में चुनाव आयोग समान राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव कैसे कर सकता है? चुनाव आयोग के लिए न तो कोई विपक्ष है और न ही कोई पक्ष। सभी समान हैं। चाहे कोई किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित हो, चुनाव आयोग अपने सांविधानिक कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा।
चुनाव आयोग ने फिर झूठ बोला pic.twitter.com/TMaFd4vN8b
— Congress (@INCIndia) August 17, 2025
बुमराह-शमी का विकल्प: BCCI का तेज गेंदबाजों के लिए विशेष कैंप
जंगल सफारी में गैंडे का हमला, ड्राइवर ने बैक गियर में बचाई जान
लागल झुलनिया में धक्का: लालू का चुनावी नारा, विरोधियों के गले में अटकी सांस
बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा : 16 दिन, 23 जिले, 1300 किमी का सफर
कठुआ में फटा बादल, मलबे में दबे घर, भयावह मंज़र
क्या सच में दिल्ली में कुत्तों की धर-पकड़ शुरू? वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी!
एशिया कप 2025: कैफ ने चुनी टीम, यशस्वी और रिंकू बाहर!
बाज की नज़र: आदमी के हाथ से मछली पलक झपकते ही गायब!
मक्का-मदीना और राम जन्मभूमि की तुलना हो सकती है, पर राम और बाबर की नहीं: उमा भारती
दिग्विजय ने मांगी वोटर लिस्ट की सॉफ्ट कॉपी, मनोज झा ने संविधान को याद किया, चुनाव आयोग की PC पर क्या बोले नेता?