आगरा में भाजपा के पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे का रोडवेज बस के ड्राइवर से विवाद हो गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में बस चालक बार-बार यह कहता सुनाई दे रहा है, दिखा पिस्टल-दिखा पिस्टल। विवाद बढ़ता देख पूर्व मंत्री का बेटा अपने ड्राइवर के साथ वहां से निकल गया।
इस दौरान बस ड्राइवर लगातार गालियां देता रहा। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि बस चालक नेता जी के बेटे पर भारी पड़ गया। यह वायरल वीडियो आगरा-जयपुर हाइवे का बताया जा रहा है।
खबरों के अनुसार, पूर्व मंत्री का बेटा अपनी थार गाड़ी से अपने ड्राइवर के साथ कहीं जा रहा था। इसी बीच, किसी बात को लेकर रोडवेज बस ड्राइवर और पूर्व मंत्री के बेटे में विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि युवक अपनी गाड़ी से डंडा निकालकर ड्राइवर की ओर बढ़ा। लेकिन बस चालक डरा नहीं और बस से नीचे कूद गया। वह चीख-चीखकर बोला, वीडियो बना। उसने पूर्व मंत्री के बेटे से कहा, दिखा पिस्टल। बहुत देखे हैं तेरे जैसे। चालक काफी आक्रामक दिख रहा था।
यह देखकर पूर्व मंत्री का बेटा अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ने लगा। बस चालक उसके पीछे-पीछे जाता रहा और गालियां देता रहा।
मंत्री के बेटे के जाने के बाद ड्राइवर गुस्से में सड़क पर खड़े एक युवक से भी उलझ गया। यह वायरल वीडियो आजकल सुर्खियों में है और लोग सोशल मीडिया पर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में पिस्टल कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ड्राइवर और भाजपा नेता के बेटे के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था।
यह पहली बार नहीं है जब भाजपा नेता उदयभान सिंह के बेटों की दबंगई सामने आई है। जुलाई 2024 में भी पूर्व मंत्री के बेटे डॉक्टर संजीव पाल ने हरीपर्वत थाना क्षेत्र स्थित आरबीएस डिग्री कॉलेज परिसर में एक ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह पीटा था। उस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
*आगरा-जयपुर हाइवे पर भाजपा पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे की रोडवेज बस ड्राइवर से झगड़ा हो गया। जब पूर्व मंत्री के बेटे ने गाड़ी से डंडा निकाला तो ड्राइवर भी बस से नीचे उतकर भिड़ गया। #agra #chaudharyudaybhansingh pic.twitter.com/nWPbDmQHvH
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) August 17, 2025
एशिया कप 2025: रियान, अभिषेक, जायसवाल, अर्शदीप और अक्षर को टीम में जगह! 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित
चंद्रभागा नदी में डूबा दंपति, पैर फिसलने से हुआ हादसा
योगी के हाथों से केला खाने दौड़ा मोर!
कहां गायब हो गए राजीव कुमार? राहुल गांधी के आरोपों के बीच संजय राउत का तीखा प्रहार
क्या मरे हुए लोगों के नाम वोटर लिस्ट से न हटाएं? - मांझी ने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर उठाए सवाल, लालू पर भी साधा निशाना
सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा का आगाज, दिग्गजों का जमावड़ा
अल्लाह ने मुझे रक्षक बनाया है, पद की चाहत नहीं: पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर
सगाई से पहले इस लड़की के साथ लंच पर गए थे अर्जुन तेंदुलकर, विराट कोहली से शादी करने को थी बेकरार
मध्य प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल से भूचाल, विरोध और इस्तीफों की बाढ़!
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तानी कैंपों और एयरबेस पर मिसाइलें दागीं, पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने खोली मुनीर के दावों की पोल