राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन पर हमलावर हो गई है। भाजपा के इस हमले का मुख्य कारण गुरकीरत सिंह डांग द्वारा दी गई सफाई है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों को राजनीतिक नाटक करार दिया था। भाजपा ने राहुल गांधी पर सार्वजनिक रूप से झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
यह मामला तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि गुरकीरत सिंह डांग ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
गुरकीरत सिंह डांग की सफाई के बाद, भाजपा नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, गुरकीरत सिंह डांग, जिन्हें राहुल गांधी ने तथाकथित वोट चोरी पर अपनी प्रस्तुति के दौरान निशाना बनाया था, ने पलटवार करते हुए उन्हें एक बुरी तरह से हारने वाला व्यक्ति बताया है और उनसे इस आरोप को साबित करने के लिए सबूत पेश करने की माँग की है कि उन्होंने कई बार वोट दिया।
उन्होंने आगे लिखा, यह पहली बार नहीं है, राहुल गांधी द्वारा किए गए हर दावे की जब जांच की जाती है तो वह झूठा ही साबित होता है। राहुल गांधी एक बड़े पैमाने के झूठे हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 7 अगस्त को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने भारत में चुनावों के जरिए वोटों की हेराफेरी का जिक्र किया था। गांधी ने सर्वेक्षण के आंकड़ों और मतदाता सूची का विश्लेषण पेश करके चुनाव आयोग और भाजपा पर मिलीभगत कर वोट चोरी करने का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने डांग को सार्वजनिक रूप से चिह्नित किया था।
उन्होंने डांग के वोटर कार्ड की तस्वीर दिखाते हुए कहा, यह गुरकीरत सिंह डांग नाम के एक सज्जन हैं। गुरकीरत सिंह डांग निर्वाचन क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं। अलग-अलग मतदान केंद्र के लिए एक ही नाम, एक ही पता, एक ही व्यक्ति... यह सिर्फ एक मामला नहीं है, बल्कि एक ही विधानसभा में ऐसे हजारों लोग हैं।
राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, डांग ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वह साबित करें कि मैंने चार बार वोट दिया है। कागजी समस्याओं के कारण मेरा गलती से चार बार वोटर कार्ड बन गया था। लेकिन मैंने नियमानुसार केवल एक ही जगह पर वोट किया और आयोग के नियमों के अनुसार बाकियों को रद्द करने के लिए आवेदन दिया था।
डांग ने दावा किया कि राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने उनके खिलाफ प्रचार करने वाले यूट्यूबर्स पर भी कानूनी कार्रवाई करने की घोषणा की है।
Gurkirat Singh Dang, whom Rahul Gandhi had singled out during his presentation on so-called Vote Chori, has hit back, calling him a bad loser and demanding that he produce proof to substantiate the allegation that he voted multiple times. This isn’t the first time—every claim… pic.twitter.com/iZr089iZCg
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 17, 2025
चुनाव आयोग ने माना वोटों की हुई चोरी? EC के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर पर बवाल, विवेक अग्निहोत्री के आरोपों पर कोलकाता पुलिस का जवाब
राहुल गांधी झूठे साबित! वोट चोरी के आरोपों पर डांग की सफाई के बाद भाजपा का हमला
सासाराम से आगाज: राहुल गांधी ने लालू-तेजस्वी और खरगे संग शुरू की मतदाता अधिकार यात्रा
हवा में लटकी बस! एक तरफ खाई, दूसरी तरफ पहाड़, ड्राइवर बना हीरो
एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दीवारों में हुए छेद!
तीन शेरनियों के बीच फंसा इंसान, बाल-बाल बची जान!
योगी के हाथों से केला खाने दौड़ा मोर!
तेरा जैसा यार कहा : विदाई समारोह में गाना गाने पर तहसीलदार निलंबित!
द हंड्रेड में इतिहास! नीता अंबानी की टीम ओवल इनविंसिबल्स ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर