सासाराम, बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महागठबंधन के अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे, जिससे यह यात्रा महागठबंधन की एकजुट ताकत का प्रदर्शन बन गई।
यात्रा की शुरुआत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे राहुल गांधी को बिहार से मतदाता अधिकार यात्रा शुरू करने के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के गरीब से गरीब और ताकतवर से ताकतवर व्यक्ति को भी एक वोट देने का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से इस अधिकार को छीनना चाहती है।
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और महागठबंधन लोकतंत्र को समाप्त नहीं होने देगा। उन्होंने बिहार सरकार पर उनकी घोषणाओं को चुराने का आरोप लगाया और कहा कि वे ऐसी सरकार देंगे जिससे बिहार से बेरोजगारी खत्म हो, उद्योग धंधे लगे, चिकित्सा व्यवस्था अच्छी हो, पूरा बिहार शिक्षित बने और कानून का राज हो।
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने उन लोगों को अपने घर बुलाया, जिन्हें चुनाव आयोग ने मृत घोषित कर दिया था और उनके साथ चाय पी। उन्होंने कहा कि आपका वोट सिर्फ चुराया नहीं जा रहा है, बल्कि लूटा जा रहा है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू और लोहिया हमेशा कहते रहे हैं कि वोट का राज मतलब छोटे का राज । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग से वो काम करवा रही है जो वो खुद नहीं कर पा रहे हैं, यानी वो लोगों से उनका अधिकार छीन रहे हैं।
इस अवसर पर, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग की कथित दलील पर तंज कसते हुए कहा कि मतदाता सूची की त्रुटियों को पिछले चुनावों के दौरान आपत्ति काल में उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह तो ऐसा हुआ जैसे कोई चोरी मान ले और कहे कि समय पर पकड़ा क्यों नहीं।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग (ईसीआई) पर मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा आंदोलन छेड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार हमेशा आंदोलनों की भूमि रहा है और अब कांग्रेस यहीं से सत्य की खोज के लिए नया आंदोलन शुरू कर रही है।
इस यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। सूअरा हवाई अड्डा स्थित जनसभा स्थल पर चारों ओर सख्त निगरानी रखी जा रही है। हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभा स्थल और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है कि रोहतास जिले में लोकसभा की दो सीटें हैं, जबकि विधानसभा की सात सीटें आती हैं। पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर महागठबंधन का ही कब्जा है, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में बरकरार रखने में यह यात्रा काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल रैली के साथ होगा, जिसे बिहार विधानसभा चुनाव अभियान का औपचारिक आगाज माना जा रहा है।
*#WATCH | Sasaram, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, ... Rahul Gandhi called those people who were declared dead by the Election Commission to his house and had tea with them. Your vote is not just being stolen. It is being robbed. pic.twitter.com/uOBrv42xGx
— ANI (@ANI) August 17, 2025
लंदन की सड़कों पर विराट-अनुष्का का जादू, वायरल वीडियो ने जीता दिल
निप्पॉन AMC: हर शेयर पर ₹127 कमाने का मौका! जानें शेयर प्राइस टारगेट
KBC 17: उत्तराखंड के आदित्य बने पहले करोड़पति, 7 करोड़ के सवाल का दिया जवाब
आर्यन खान का धमाका: पहली झलक में बने SRK 2.0, इस दिन आएगा प्रीव्यू!
कलयुगी बहू ने सास को पीटा, देवर ने सड़क पर भाभी को धो डाला!
तेरा जैसा यार कहा : विदाई समारोह में गाना गाने पर तहसीलदार निलंबित!
कांग्रेस का CEC पर करारा प्रहार: भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ना बंद करें!
लंदन की सड़कों पर विराट-अनुष्का, सादगी देख फैंस बोले - कपल गोल्स!
एशिया कप 2025: भारतीय टीम की घोषणा कब? बड़ा अपडेट आया सामने!
वोट चोरी शब्द गलत, चुनाव आयोग सभी दलों के लिए समान: CEC का जवाब