लाल किले से पीएम मोदी का आह्वान: भारत में ही बने लड़ाकू विमानों का इंजन!
News Image

नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश के युवाओं, इंजीनियरों और पेशेवरों से एक महत्वपूर्ण आह्वान किया. उन्होंने कहा, क्या हमारे अपने मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों का इंजन नहीं हो सकता? होना चाहिए! लड़ाकू विमानों के लिए अपना इंजन होना चाहिए.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया में केवल पांच देश (ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका, रूस, चीन) ही ऐसे उन्नत इंजन बना सकते हैं, और भारत को भी इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने का प्रयास करना चाहिए.

स्वदेशी इंजन के लाभों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे जेट विमानों की लागत पर नियंत्रण रखा जा सकेगा और विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता से बचा जा सकेगा. इसके अतिरिक्त, स्वदेशी इंजन से बिना दूसरे देशों से सोर्स कोड मांगे ही जेट विमानों पर हथियार अटैच किए जा सकेंगे. लड़ाकू विमान के हथियार सोर्स कोड का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके बिना जेट में कोई हथियार स्थापित नहीं किया जा सकता और न ही विमान को अपग्रेड किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह किया कि वे इस दिशा में काम करें ताकि भारत अपने लड़ाकू विमानों के लिए खुद के जेट इंजन बनाने में सक्षम हो सके.

भारत को पांचवीं पीढ़ी के विमान विकसित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश चीन की वायुसेना की बढ़ती ताकत भारत के लिए खतरा बन सकती है. उन्होंने कहा कि स्टील्थ लड़ाकू विमानों के बिना भविष्य में मुकाबला करना मुश्किल होगा.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत योजना लागू करने, पहली नौकरी पाने वाले को 15 हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जाने, दीवाली पर जीएसटी दरों को कम करने और 10 नए परमाणु संयंत्र बनाने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि सेना को खुली छूट दी गई थी और सिंधु जल समझौता एकतरफा था, इसलिए यह भारत को मंजूर नहीं है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

99% डिस्काउंट के बाद भी खरीद पाना मुश्किल: दुबई के 92 करोड़ के घर ने उड़ाए लोगों के होश

Story 1

मैं बेहद सुंदर हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया गया : नाबालिग से यौन संबंध के आरोप में शिक्षिका का दावा

Story 1

ओवैसी की पीएम को नसीहत: अंग्रेजों को लव-लेटर लिखने वालों की नहीं, इस मौलवी की तस्वीर लगाओ

Story 1

लाल किले पर दिखी ऐतिहासिक कार का रहस्य: भूटान से क्या है इसका कनेक्शन?

Story 1

किश्तवाड़ में फटा बादल, धरती चीरने जैसा मंजर: मचैल माता यात्रा पर गए श्रद्धालुओं पर बरसी आफत

Story 1

बिग बॉस 19: क्या ये सितारे मचाएंगे धमाल? संभावित प्रतिभागियों की सूची पर एक नजर!

Story 1

मणिमहेश यात्रा रुकी: पत्थर गिरने से श्रद्धालु की मौत, शिमला में युवती की जान

Story 1

लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के AC कोच में शराब का जखीरा बरामद, यात्रियों में मची खलबली

Story 1

पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने उड़ाने वाले पायलटों समेत नौ वायुसेना अफसरों को वीर चक्र!

Story 1

ई-रिक्शा चलाते दिखे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्रियों को बैठाया पीछे, डीसी बगल में!