चंबा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हड़सर से आगे की यात्रा पूरी तरह से बंद कर दी है।
चंबा और शिमला में आज दो लोगों की मौत हो गई। भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु पर पहाड़ी से पत्थर गिरे और उसकी मौत हो गई। हादसा मणिमहेश में गोई नाला नामक स्थान पर हुआ है। मृतक की पहचान 41 वर्षीय देवेंद्र सिंह, पुत्र गोपी चंद, निवासी गांव डोडा, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है।
बादल फटने से निरमंड की कुर्पण खड्ड और रामपुर की गानवी खड्ड ने भारी तबाही मचाई हुई है। गानवी में बाढ़ से दो शेड और एक पुल बह गया। गानवी बस स्टैंड की दुकानों में पानी घुस गया। गानवी बाजार जलमग्न है। दो बिजली प्रोजेक्ट बंद पड़े हुए हैं।
शिमला के रामपुर में भी खोल्टी नाला के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतक की पहचान तकलेच के रहने वाले मीर हमजा की बेटी मीरा के तौर पर हुई। पत्थर लगने के बाद उसे एम्बुलेंस में खनेरी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
शिमला, कुल्लू, सोलन और सिरमौर जिले में भी भारी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड हुए। इससे 1 नेशनल हाईवे समेत 395 सड़कें बंद हो गईं। शिमला और कुल्लू जिले में अलग-अलग जगहों पर 20 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं।
मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और मंडी जिला में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर जरूर पड़ेगा, मगर प्रदेश के कई भागों में हल्की बारिश जारी रहेगी।
*बादल फटने से निरमंड की कुर्पण खड्ड और रामपुर की गानवी खड्ड ने भारी तबाही मचाई हुई है। गानवी में बाढ़ से दो शेड और एक पुल बह गया। गानवी बस स्टैंड की दुकानों में पानी घुस गया। गानवी बाजार जलमग्न है। दो बिजली प्रोजेक्ट बंद पड़े हुए हैं। #Cloudburst #Nirmand #Rampur #GanviKhad pic.twitter.com/BIKfcvO9AO
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) August 14, 2025
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का मस्जिदों में तिरंगा फहराने का आदेश, कांग्रेस और AIMIM ने बताया बकवास और बेतुका
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका का संदेश: आतंकवाद और व्यापार में साझेदारी का संकेत
झुंड छूटा, नींद ना टूटी: गहरी नींद में सोती भेड़ का वायरल वीडियो!
किश्तवाड़ में बादल फटा, भारी तबाही, 10-12 लोगों के मारे जाने की आशंका
NDA सांसद वीणा देवी के पास दो वोटर आईडी, तेजस्वी यादव ने उठाए SIR पर सवाल
गौ माता का श्राप लगेगा, 27 में आने का सपना मत देखो : योगी ने विधानसभा में सपा पर साधा निशाना
मेट्रो में टक्कर, थप्पड़ और फिर बदला! वायरल वीडियो देख लोग हैरान
कौन हैं रवि घई, जिनकी पोती से अर्जुन तेंदुलकर ने की सगाई?
वॉर 2: ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फैंस ने कहा टॉप क्लास !
विजय सिन्हा के बाद NDA सांसद वीणा देवी पर दो वोटर कार्ड का आरोप, तेजस्वी ने उठाए सवाल