भारत ने पाकिस्तान के नेताओं के हालिया जंग भड़काने वाले बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। किसी भी तरह की गलत हरकत का नतीजा बेहद खतरनाक होगा, भारत ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है। भारत ने पाकिस्तान के नेताओं को अपनी जुबान पर लगाम लगाने की सलाह दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान के नेता लगातार गैर-जिम्मेदाराना, युद्ध भड़काने वाले और नफरत फैलाने वाले बयान दे रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इन बयानों को इस्लामाबाद का पुराना तरीका बताया है - भारत के खिलाफ नफरत फैलाना और अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाना।
रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी पाकिस्तान की पुरानी आदत है, जिससे वह अपनी नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश करता है। उन्होंने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान ने कोई भी गलत कदम उठाया तो उसका अंजाम बेहद गंभीर होगा।
पिछले 48 घंटों में सिंधु जल संधि के निलंबन को लेकर पाकिस्तान के तीन बड़े नेताओं- प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर- ने भारत को धमकी भरे बयान दिए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।
रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पाकिस्तानी नेतृत्व की ओर से लगातार लापरवाह, युद्धोन्मादी और नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां आ रही हैं। पाकिस्तान को अपनी जुबान संभालनी चाहिए, क्योंकि कोई भी गलत कदम हालिया उदाहरण की तरह दर्दनाक अंजाम देगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि भारत पाकिस्तान का एक बूंद पानी भी नहीं ले सकता। 23 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। शहबाज शरीफ ने कहा था, अगर आप हमारे पानी को रोकने की धमकी देंगे, तो एक बूंद भी नहीं ले पाएंगे। अगर ऐसा करने की कोशिश की गई, तो भारत को सबक सिखाया जाएगा।
उनके बयान से पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी संधि को निलंबित करने को सिंधु घाटी सभ्यता पर हमले जैसा बता चुके थे और कहा था कि अगर मजबूर किया गया तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा।
इस बयानबाजी में बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी कूद पड़े। उन्होंने पाकिस्तान को ब्रह्मोस मिसाइलों की बरसात की धमकी दी और यहां तक कह दिया कि भारत में एक बांध बनाकर उसमें 140 करोड़ भारतीय पेशाब करेंगे और फिर उसे पाकिस्तान पर छोड़ देंगे। बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी पाकिस्तान के नेतृत्व के लिए थी, जनता के लिए नहीं।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका में कहा कि भारत अगर पानी रोकने के लिए कोई बांध बनाएगा, तो पाकिस्तान उसे नष्ट कर देगा। उन्होंने कहा, सिंधु नदी भारत की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। भारत ने मुनीर के इस बयान को परमाणु धमकी करार दिया और कहा कि यह पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों की नजदीकी को दिखाता है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि अफसोस है कि ऐसा बयान एक मित्र देश की जमीन से दिया गया।
यह तकरार उस समय हो रही है जब हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की थी। 4 दिन तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों ने 10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति जताई।
#WATCH | Delhi | On Pakistani leadership s comments against India, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, We have seen reports regarding a continuing pattern of reckless, war-mongering and hateful comments from Pakistani leadership against India. It is a well-known modus… pic.twitter.com/YlmHhIo7lV
— ANI (@ANI) August 14, 2025
योगी की तारीफ़ बनी अखिलेश की नाराज़गी, पूजा पाल निष्कासित, क्या जाएगी सदस्यता?
रजनीकांत की कुली का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, आमिर खान का कैमियो कैसा रहा?
गैंडे ने भैंसे को उठा-उठाकर पटका, 32 सेकंड में चूर किया गुरूर
वॉर 2: सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया, क्या ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी कर पाई कमाल?
वॉर 2: क्या कियारा आडवानी ने फिल्म में सिर्फ ग्लैमर का तड़का लगाया? जानिए पूरी समीक्षा
थाने में छुट्टी! थानेदार का ऑडियो वायरल, यूजर ले रहे मजे
जया बच्चन का गुस्सा क्यों आता है सरेआम? अभिनेत्री के व्यवहार की वजह सामने आई
राहुल गांधी को भूला इतिहास: एक मृतक ने 1989 में राजीव गांधी के खिलाफ लड़ा था चुनाव
ऐसा छक्का नहीं देखा होगा! बल्लेबाज ने जमीन पर देखकर लगाया शॉट, गेंद बाउंड्री पार
बोरे में लाश समझकर जमा हुई भीड़, फिर जो हुआ...