दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, एक व्यक्ति ने जया बच्चन के पास आकर सेल्फी लेने की कोशिश की। इससे अभिनेत्री का मूड बिगड़ गया और उन्होंने गुस्से में उस शख्स को ज़ोर से धक्का मार दिया। जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वह व्यक्ति कैमरा निकालकर जया बच्चन के करीब आता है, अभिनेत्री तुरंत भड़क उठती हैं और उसे धक्का देती हैं। वह कड़े लहजे में पूछती हैं, क्या कर रहे हो तुम? ये क्या है? इस वीडियो के चलते जया बच्चन एक बार फिर लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो गई हैं।
यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने इस तरह किसी पर नाराज़गी जताई हो। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट वाट द हेल नव्या में बताया था कि उन्हें बिना इजाज़त तस्वीर खींचने वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं।
पॉडकास्ट में जया बच्चन ने कहा था, मुझे ऐसे लोगों से नफरत है जो आपकी प्राइवेट लाइफ में दखल देते हैं और फिर उसे बेचकर अपना पेट भरते हैं। मुझे इससे बेहद चिढ़ है और मैं अक्सर उनसे कह देती हूं - आपको शर्म नहीं आती?
जया बच्चन का कहना है कि जब वे कहीं जा रही होती हैं और कोई उनकी पर्सनल लाइफ में दखल देते हुए तस्वीर लेता है, तो वो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है। वे सवाल करती हैं कि क्या वे इंसान नहीं हैं और क्या उन्हें कुछ चीजें सही नहीं लगती हैं।
जया बच्चन के वायरल वीडियो पर अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, सबसे बिगड़ैल और प्रिविलेज वाली औरत। लोग सिर्फ इसलिए उनके टैंट्रम्स और बकवास सहते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। उनकी समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी जैसी लगती है और वह गुस्से में लड़ते हुए मुर्गे जैसी दिखती हैं। ऐसा अपमान... शर्म करो।
पिछले एक साल में जया बच्चन कई बार अपने गुस्से से भरे बर्ताव के कारण सुर्खियों में रहीं हैं। उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में एक फैन को फोटोज लेने पर डांटा था। इसके अलावा एक रेस्तरां के बाहर बिना इजाजत फोटो लेने पर भी उन्होंने पैपराजी को फटकार लगाई थी।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan scolded a man and pushed him away, while he was trying to take a selfie with her. pic.twitter.com/UxIxwrXSM0
— ANI (@ANI) August 12, 2025
राहुल गांधी की जान को खतरा: वकील का बयान वापस लेगी कांग्रेस, सुप्रिया श्रीनेत का दावा
रन आउट होने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मैदान पर निकाली भड़ास, साथी खिलाड़ी पर दिखाया गुस्सा!
रिहायशी इलाकों से हटाए जाएंगे आवारा कुत्ते, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
अर्जुन तेंदुलकर ने थामा सानिया चंडोक का हाथ, मुंबई में गूंजी शहनाई!
कुली : रजनीकांत का जलवा, नागार्जुन की खलनायकी और आमिर का कैमियो, दर्शकों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
योगी की तारीफ पड़ी भारी: सपा ने विधायक पूजा पाल को किया पार्टी से बाहर
बिहार मतदाता सूची: SC का बड़ा आदेश, 65 लाख छूटे नामों का खुलासा करें!
AC कोच में शिकायत के बाद खुला पैनल, अंदर मिला खजाना !
दिल्ली: कालकाजी में चलती बाइक पर गिरा विशाल पेड़, पिता की मौत, बेटी गंभीर
हरदोई: थाने में लगा ताला, दरोगा जी बोले आज छुट्टी है! , ऑडियो वायरल