कोलकाता: इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा के दौरान घबराहट के दौरे (Panic Attack) पड़ने और एक सहयात्री द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद लापता हुए 32 वर्षीय हुसैन अहमद मजूमदार असम के बारपेटा में एक रेलवे स्टेशन पर मिले। यह स्टेशन कोलकाता से लगभग 800 किलोमीटर दूर है, जहां फ्लाइट लैंड हुई थी, और सिलचर से लगभग 400 किलोमीटर दूर है, जहां मजूमदार को जाना था।
असम के कछार जिले (जिसका मुख्यालय सिलचर है) के रहने वाले मजूमदार ने गुरुवार को मुंबई से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी और अगले दिन उन्हें वहां से सिलचर के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी।
इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-138 से मुंबई से सिलचर जाते समय मजूमदार को घबराहट का दौरा पड़ा। एयरहोस्टेस उनकी मदद कर रही थीं, और उन्हें फ्लाइट के गलियारे से ले जाया जा रहा था, तभी एक सहयात्री हफीजुल रहमान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में रहमान, मजूमदार पर हमला करते हुए दिख रहे हैं। जब अन्य यात्रियों ने रहमान से पूछा कि उसने मजूमदार को क्यों थप्पड़ मारा, तो उसने कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मजूमदार उसे परेशान कर रहा था।
विमान के कोलकाता पहुंचने पर रहमान को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया। मजूमदार भी एयरपोर्ट से चले गए।
मुंबई के एक होटल में काम करने वाले मजूमदार पहले भी कई बार इस रूट पर हवाई यात्रा कर चुके थे। उनके परिवार को इस घटना की जानकारी नहीं थी और वे शुक्रवार को उन्हें रिसीव करने सिलचर एयरपोर्ट आए थे।
मजूमदार के पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने मजूमदार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद था। इसके बाद मजूमदार को लेकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।
जांच से पता चला कि मजूमदार शुक्रवार को सिलचर जाने वाली फ्लाइट में नहीं चढ़े थे और शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट से भी नहीं गए थे।
पुलिस को सूचना मिली कि मजूमदार बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं और पुलिस ने उन्हें वहीं पाया। एक अधिकारी ने कहा कि जब वह हमें मिले तो वह ठीक नहीं लग रहे थे और अब उन्हें घर ले जाया जा रहा है।
इस बीच इंडिगो ने मजूमदार को थप्पड़ मारने वाले हमलावर रहमान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने रहमान को एयरलाइन द्वारा संचालित किसी भी फ्लाइट में यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया है।
इंडिगो ने एक बयान में कहा, हमारे ग्राहकों और क्रू सदस्यों की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। फ्लाइट के दौरान इस तरह के अनियंत्रित व्यवहार को हतोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, नियामक प्रावधानों के अनुसार, उस व्यक्ति को इंडिगो की किसी भी फ्लाइट में यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
*Assam man missing after mid-air slap on IndiGo flight; family seeks help (Hussain Ahmed Majumdar)
— 🅧 Tahir Uddin FM 𝗧𝗮𝗵𝗶𝗿𝘂𝗱𝗱𝗶𝗻 𝗙𝗠 (@tahiruddinfm) August 1, 2025
(I request Assam police to take immediate action against the person who slapped me) @assampolice@IndiGo6E #HussainAhmedMajumdar pic.twitter.com/lQhMmuJTgI
आकाशदीप का तूफ़ान: पहली टेस्ट फिफ्टी से इंग्लैंड की बोलती बंद!
अखिलेश की टिप्पणी पर मोदी का तंज: क्या फोन करूं?
तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से गायब होने पर विवाद, भाजपा ने किया खंडन
ना रहेगा टोल, ना लगेगा टैक्स! ट्रक ने उड़ाया टोल बूथ, वीडियो वायरल
मुस्लिम प्रेमी ने हिंदू प्रेमिका का दुपट्टा छीना, पेड़ पर लगाई फांसी; घंटों निहारती रही शव
उधर आतंक का आका रोता, इधर कांग्रेस-सपा!
क्या मोहम्मद सिराज पर दिल हार बैठीं काव्या मारन? सोशल मीडिया पर किया प्यार का इज़हार!
दो दिन में दो बार: आकाश दीप और बेन डकेट की दोस्ती का अनूठा नजारा!
मॉस्को संग तनाव के बीच ट्रंप का सनसनीखेज बयान: रूस से परमाणु युद्ध के लिए तैयार है अमेरिका!
साई सुदर्शन के आउट होने पर बवाल, डकेट और ब्रूक से हुई तीखी बहस