राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को दावा किया कि बिहार चुनाव आयोग द्वारा किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार में ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की, जिसमें 7.24 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन 65 लाख से अधिक नामों को हटा दिया गया है। आयोग का कहना है कि इनमें से अधिकांश लोग या तो मृत हैं या पलायन कर चुके हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा, मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं है। मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा? उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया कि उनका नाम मतदाता सूची से कैसे गायब हो सकता है।
दूसरी ओर, भाजपा ने इस दावे को झूठा बताया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि तेजस्वी यादव का यह आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में क्रमांक 416 पर है।
भाजपा नेता ने कहा कि गलत जानकारी फैलाने से पहले तथ्यों की पुष्टि करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को गुमराह करने के प्रयासों का पर्दाफाश होना चाहिए और सलाह दी कि गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करें।
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिलेवार मुद्रित प्रतियां उपलब्ध करा रहा है ताकि यदि कोई विसंगति हो, तो उसे दावों और आपत्तियों के चरण के दौरान चिन्हित किया जा सके। यह चरण अंतिम नामावलियाँ प्रकाशित होने से पहले 1 सितंबर तक जारी रहेगा।
हालांकि, मुख्य विपक्षी दल राजद इस प्रणाली से असंतुष्ट है और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में विधानसभा क्षेत्रवार विभाजन की मांग की है ताकि इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सके। राजद का तर्क है कि इससे मतदाता सूची की जांच आसान हो जाएगी।
#WATCH | Patna, Bihar: My name is not there in the electoral roll. How will I contest the elections? asks RJD leader Tejashwi Yadav, as his EPIC number is unable to fetch his name in the electoral roll. pic.twitter.com/eF2VkeNIRw
— ANI (@ANI) August 2, 2025
कबूतर बने ड्रोन : मुजफ्फरनगर में रात के अंधेरे में कबूतरों को लाइट लगाकर उड़ाने वाले गिरफ्तार
SSC प्रदर्शन: पुलिस की लाठियां, टूटे हाथ, सड़कों पर घसीटे गए! क्या हैं छात्रों और शिक्षकों की मांगें?
हिमाचल में तबाही: चट्टान गिरने से पलभर में जमींदोज हुए घर
रजनीकांत की कुली को मिला ए सर्टिफिकेट, बच्चे नहीं देख पाएंगे फिल्म
आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की, KKR खिलाड़ी को मिली उप-कप्तानी
PoK में आतंकियों की दुर्गति! जनता ने बरसाए लात-जूते, लश्कर के दहशतगर्द भागे
गंदे ठुमके लगाकर पैसे कमा रही हैं हिंदू लड़कियां : साध्वी ऋतंभरा के बयान पर बवाल, वीडियो वायरल
बाइक पर अजगर को बांधकर घसीटा, वीडियो देख भड़के लोग - नरक में मिलेगी जगह
ईशान किशन बने दलीप ट्रॉफी 2025 के कप्तान, शमी और रियान पराग की टीम में वापसी
वर्दी में चंडीगढ़ के ठेके पर पहुंचे हिमाचल पुलिस के जवान, सरकारी गाड़ी में रखी शराब की पेटी, वीडियो वायरल