आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 अगस्त से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में केकेआर की खिलाड़ी ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को उप-कप्तान बनाया गया है।
पाकिस्तान की पुरुष टीम जहां वेस्टइंडीज के दौरे पर है, वहीं पाकिस्तान की महिला टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। आयरलैंड और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज 6 अगस्त से शुरू होगी।
आयरलैंड ने अपनी टीम में गैबी लुईस को कप्तान नियुक्त किया है। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को उप-कप्तान बनाकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
ओर्ला प्रेंडरगैस्ट कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में केकेआर के स्वामित्व वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलती हैं। उन्होंने इस टीम के लिए एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने 9 रन बनाए हैं।
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 63 टी20 मैचों में 25.85 की औसत से 1302 रन बनाए हैं और 43 विकेट लिए हैं। उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 80 रन है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 39 मैचों में 952 रन बनाए हैं और 23 विकेट लिए हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों में 41 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था और उनका सर्वोच्च स्कोर 63 रन रहा था।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम:
गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर-रेली, लॉरा डेलानी, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।
पाकिस्तान का स्क्वाड:
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन, वहीदा अख्तर और शवाल जुल्फिकार।
आयरलैंड महिला बनाम पाकिस्तान महिला टी20 सीरीज 2025 - कार्यक्रम:
Are you ready for another epic battle at Clontarf? 🏏
— Cricket Ireland (@cricketireland) July 31, 2025
It s the final home series of the year for our Women s international Team and we want to see you there!
IRE v PAK | T20I
𝐓𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭𝐬: https://t.co/jMuYlttoPq #BackingGreen #FuelledByCerta ☘️🏏 pic.twitter.com/x7MsrG0LED
जो यशस्वी नहीं कर पाए, वो आकाश दीप ने कर दिखाया: गंभीर भी मुस्कुरा उठे!
ऐसा लगा जैसे मौत को छू लिया : मैथ्यू हेडेन का डरावना खुलासा, भारत में आई मुश्किल के पल
ओली पोप ने आकाशदीप पर साधा निशाना, अंपायर के सामने ही स्लेजिंग की कोशिश!
यशस्वी और आकाश की साझेदारी, भारत की 100 रन से अधिक की बढ़त; रोहित पहुंचे ओवल
हिमाचल में तबाही: चट्टान गिरने से पलभर में जमींदोज हुए घर
राजस्थान में अगले 5-6 दिन झमाझम बारिश, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
रजनीकांत की कुली का धमाकेदार ट्रेलर जारी! सुपरस्टार फिर एक्शन अवतार में
मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान बम : क्या फिर कांग्रेस के लिए खड़ी होगी मुश्किल?
दोस्त की अंतिम यात्रा में नाचा यार, कैंसर पीड़ित की आखिरी ख्वाहिश ने रुला दिया!
IND vs ENG: आकाशदीप के सैंडऑफ पर कोच का बयान, लकी थे कि डकेट ने कोहनी नहीं मारी!