भारत की सबसे लोकप्रिय 2025 इंडियन प्रीमियर लीग को पाकिस्तान के साथ सीमा-पार तनाव के चलते कुछ समय के लिए निलंबित करना पड़ा, जिससे खेल जगत में हलचल मच गई.
निलंबन की शुरुआत 7 मई को हुई, जब धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच को 10.1 ओवर के बाद ही रोकना पड़ा. दर्शकों को मैदान से निकालना और खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता थी, जिसे आईपीएल प्रबंधन ने तत्परता से निभाया.
इस घटना के बाद खिलाड़ियों के भयावह अनुभव सामने आए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बताया कि कमेंटेटर्स के लिए यह घटना कैसे घटित हुई.
हेडन ने ऑल ओवर बार द क्रिकेट पॉडकास्ट पर बताया, मैं मुंबई से रातभर की फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचा था, क्योंकि पंजाब के घरेलू मैदान धर्मशाला के लिए सीधी फ्लाइट नहीं थी. दिल्ली पहुंचने पर पता चला कि हवाई अड्डा बंद है. उसी समय पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ की थी और हम आसमान में उड़ते ड्रोन, ग्राउंड-टू-एयर मिसाइलों को निशाना बनाते देख रहे थे. माहौल बेहद भयावह था.
उन्हें कार से चंडीगढ़ होते हुए धर्मशाला जाना पड़ा, जो एक लम्बी 11-12 घंटे की यात्रा थी. मैदान पर पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि मैच शुरू होने वाला है.
स्टेडियम में पहली असामान्यता तब दिखी जब लाइटें बंद हो गईं. शुरुआत में यह एक तकनीकी समस्या लगी, लेकिन धीरे-धीरे पूरा स्टेडियम अंधेरे में डूब गया और खबरें आईं कि ड्रोन हमले की आशंका के चलते मैदान को खाली कराया जा रहा है.
हेडन ने बताया कि मैच से पहले कमेंटेटर्स को चेतावनी दी गई थी कि अगर लाइटें बंद होती हैं तो यह तकनीकी खराबी नहीं होगी. मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले हमें सुरक्षा संदेश दिया गया कि अगर लाइट टावर बंद हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि मैदान की सुरक्षा भंग हो गई है और इमरजेंसी इवैक्यूएशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
मैं ऑन-एयर मजाकिया अंदाज में बात कर ही रहा था कि पहला लाइट टावर बंद हो गया. मैंने दर्शकों को इसकी जानकारी दी. इसके तुरंत बाद दूसरा टावर भी बंद हो गया. अगले ही पल सुरक्षा कर्मी तेजी से पहुंचे. मैंने माइक बीच में ही छोड़ दिया और हमें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्होंने आगे बताया.
हेडेन ने कहा कि उस समय ऐसा लगा जैसे मौत को छू लिया.
7 मई को मैच को रोके जाने के बाद खाली मैदान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
हेडन ने कहा कि आईपीएल एक महान सर्वाइवर रहा है, जिसने अपने इतिहास में कई गंभीर परिस्थितियों को पार किया है. यह एक बेहतरीन सर्वाइवर है और भारत के लिए ऐतिहासिक रूप से कठिन घटनाओं के बीच भी यह चला है. दूसरे सीजन में चुनावों के कारण इसे दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट करना पड़ा. कोविड आया और फिर हम इसे दुबई व मध्य पूर्व में खेलते रहे, लेकिन यह टूर्नामेंट फिर भी जारी रहा.
आईपीएल में 7 मई को आया व्यवधान 17 मई को समाप्त हुआ. 10 दिन के विलंब के कारण आईपीएल 3 जून को समाप्त हुआ. पिछले 18 साल से खिताब को तरस रही आरसीबी ने पहली बार चैंपियन बनने का सूखा समाप्त किया. हेडेन का कहना सही है, कितने ही व्यवधान आए, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा चलायमान रही है.
*#BreakingNews | Blackout at Dharamshala Stadium: IPL teams have returned, spectators are being evacuated, and floodlights have been shut off#IPL #operation_sindoor #OperationSindoor #Pakistan #JammuKashmirAttack #JammuUnderAttack #JammuAndKashmir #Rajasthan #Bhuj #Srinagar pic.twitter.com/M0LvmkbGwZ
— DD News (@DDNewslive) May 8, 2025
पुणे में गड्ढे ने ली बुजुर्ग की जान, दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया
सरदार के बेटे 2 देख भड़का नौजवान, कहा- मुझे पागल कुत्ते ने काटा था!
सन ऑफ सरदार 2 : क्या अजय देवगन की फिल्म ने दर्शकों को किया निराश या फिर जीता दिल?
अजगर को रस्सी से बांध बाइक से घसीटा, छत्तीसगढ़ में क्रूरता की हद
IND vs ENG: आकाश दीप की हरकत पर दिनेश कार्तिक ने उठाए सवाल, जानिए क्या है मामला
IND vs ENG: हैरी ब्रूक का लेटकरी छक्का, दर्शक दीर्घा में हंसी की लहर!
धड़क 2 : जातिवाद के मुद्दे पर इंटेंस प्रेम कहानी, दर्शकों को कितनी भाई?
BSNL का धमाका! अब 365 दिन सिम एक्टिव, डेटा और कॉलिंग की नो टेंशन!
मालेगांव ब्लास्ट: गवाह का सनसनीखेज दावा, सीएम योगी को फंसाने का दबाव था
नोएडा में स्कूल के सामने से दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण!