उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के कुरड़ीखेड़ा गांव के जंगल में सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हमीद उर्फ भूरा के पुत्र समरेज के रूप में हुई है।
समरेज एक हिंदू युवती से प्रेम करता था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। बताया जा रहा है कि युवक मुस्लिम समुदाय से था, जबकि युवती दलित समुदाय से। इस वजह से उनके परिवारों ने इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले युवती की सगाई किसी और से कर दी गई थी। सगाई के बाद समरेज ने यह कदम उठाया।
घटना की रात समरेज ने युवती को घर से बाहर बुलाया और दोनों जंगल की तरफ गए। वहां दोनों के बीच बहस हुई। जिसके बाद समरेज ने युवती का दुपट्टा छीनकर उससे फंदा बनाया और पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद युवती शव के पास रोती-बिलखती बैठी रही। वह अपने प्रेमी के शव से लिपटकर रो रही थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सोशल मीडिया पर चल रही जानकारी के अनुसार, यह प्रेम सम्बन्ध कई वर्ष पुराना था और दोनों शादी करना चाहते थे, मगर परिवार वाले राज़ी नहीं थे। पंद्रह दिन पहले पंचायत हुई थी जिसमें गाँव वालों ने समरेज की पिटाई कर दी थी।
*तू नही तो तेरी याद सही...#सहारनपुर के समरेज को अपने पड़ौसी गांव की हिंदू लड़की से मुहब्बत थी
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) April 7, 2025
यह प्रेम कई बर्ष पुराना था. दोनो शादी करना चाहते थे मगर परिवार राजी नही थे. 15 दिन पहले पंचायत हुई जिसमें गांववालों ने समरेज की पिटाई कर दी. घरवालों ने इस दौरान प्रेमिका की सगाई भी कर… pic.twitter.com/5YD4bsxqrs
वेंटिलेटर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, हालत नाजुक
पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके, घरों से भागे लोग
समोसे पर संसद में सवाल: रवि किशन पर नेहा सिंह राठौर का हमला, बताया देश पर बोझ
क्या रूस से तेल खरीदना बंद करेगा भारत? ट्रंप का बड़ा दावा!
सैयारा और सन ऑफ सरदार 2 को पछाड़, इस भारतीय फिल्म ने मचाया विश्व स्तर पर धमाल!
ये सपा वाले साइकिल उठाकर भाग जाएंगे... - वाराणसी से PM मोदी ने किया 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का ऐलान
लखनऊ कोर्ट में किन्नर का जबरदस्त हंगामा: धक्का-मुक्की और कपड़े उतारने की कोशिश!
एक टांग पर शतक! डी विलियर्स ने पाकिस्तान को रौंदकर साउथ अफ्रीका को बनाया WCL चैंपियन
पेट्रोल भरवाकर भागा ड्राइवर, नोजल तोड़कर ले गया साथ!
राजस्थान: तारागढ़ में 200 दुकानें जमींदोज, इलाका बना छावनी