पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मतदाता सूची से नाम कट जाने के दावे को चुनाव आयोग ने पूरी तरह से गलत बताया है। आयोग ने तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए वोटर लिस्ट में उनका नाम होने की पुष्टि की है।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम क्रमांक 416 पर दर्ज है। आयोग ने कहा कि तेजस्वी यादव का यह दावा कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं है, झूठा, तथ्यात्मक रूप से गलत और शरारतपूर्ण है।
पटना जिला प्रशासन ने भी इस मामले में जानकारी दी है। उनके अनुसार, तेजस्वी यादव का नाम वर्तमान में मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन में क्रमांक 416 पर अंकित है। पहले उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केंद्र संख्या 171, क्रमांक 481 पर दर्ज था।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद यह दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उनका नाम कट सकता है तो बिहार के लाखों गरीबों का नाम भी कट सकता है।
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गोदी आयोग बनने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि समय आने पर सबका हिसाब होगा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि वह स्वतः संज्ञान ले और किस विधानसभा के किस बूथ पर किन लोगों का नाम काटा गया है, इसकी सूची जारी की जाए।
इस मामले पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट से नाम कटने के दावे को पूरी तरह से गलत करार दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का यह दावा कि एसआईआर के बाद उनका नाम मतदाता सूची से गायब है, पूरी तरह झूठ है। उनका नाम क्रमांक 416 पर दर्ज है। उन्होंने लोगों से तथ्यों की जांच करने और गलत जानकारी साझा करने से बचने का आग्रह किया।
*1. कुछ समाचार माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है।
— District Administration Patna (@dm_patna) August 2, 2025
2. इस बारे में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जाँच की गई। इसमें यह स्पष्ट हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता… pic.twitter.com/HmXu419Oek
तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से गायब होने पर विवाद, भाजपा ने किया खंडन
मेरे पापा जंग रुकवाएंगे! रूस के 1 लाख से ज़्यादा सैनिक ढेर, शांति के लिए ट्रंप के बेटे भी मैदान में
रजनीकांत की कुली के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान ने लूटी महफिल, फैंस बोले - किलर लुक !
वायरल वीडियो: शेरनी के आगे शेर भीगी बिल्ली, हर पति का बुरा हाल!
किसानों के खातों में पहुंची सम्मान निधि की 20वीं किस्त, पीएम मोदी ने वाराणसी से जारी की
एशिया कप से पहले पाकिस्तान खेलेगा ट्राई सीरीज, बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल!
क्या अरुण जेटली ने निधन के बाद दी थी राहुल गांधी को धमकी? बेटे ने दिया करारा जवाब
लालू के लाल तेज प्रताप ने खेत में रोपा धान, वीडियो हुआ वायरल
जिंदा अजगर को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, क्रूरता का वीडियो वायरल
ट्रंप के भारत पर गलत बयानों से भड़के देवेगौड़ा, बोले - भारतीय किसानों से सीखो!