प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. रक्षाबंधन से पहले सावन के महीने में उनका यह दौरा पूर्वांचल के विकास को नई दिशा देगा.
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद वे पहली बार काशी आए हैं. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि काशी में गंगा जल लेकर जाते शिव भक्तों की तस्वीरें मनमोहक हैं, खासकर यादव बंधुओं द्वारा बाबा का जलाभिषेक करते हुए.
प्रधानमंत्री ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की. उन्होंने कहा कि जब काशी से धन जाता है तो वो अपने आप में प्रसाद बन जाता है. 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा कर दिए गए हैं.
पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले किसानों के नाम पर घोषणाएं पूरी होना मुश्किल था, लेकिन बीजेपी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है. किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए गए.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए. उन्होंने दृष्टिबाधित छात्रा बबली को लो विजन का चश्मा भेंट किया और छात्रा से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने संतोष कुमार पांडे को व्हीलचेयर प्रदान की.
प्रधानमंत्री ने वाराणसी-भदोही सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण, मोहनसराय-अडलपुरा मार्ग पर आरओबी का निर्माण, पीएसी रामनगर में बहुउद्देशीय सभागार, सीएसआर के तहत 8 मिट्टी घाटों का पुनर्विकास, कालिका धाम मंदिर पर्यटन विकास, लालपुर स्टेडियम में हॉकी मैदान का पुनर्निर्माण, तिलमापुर में रंगीला दास कुटिया के पास घाट का निर्माण, पशु जन्म नियंत्रण और डॉग केयर सेंटर, 53 विद्यालय भवनों की मरम्मत, कैंसर अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना, जल जीवन मिशन के तहत 47 पेयजल योजनाएं और दुर्गाकुंड का जीर्णोद्धार जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
*#WATCH | Varanasi: PM Narendra Modi credits the 20th instalment of PM Kisan Samman Nidhi, an amount of more than Rs 20000 crores, into the bank accounts of 9.7 crore farmers.
— ANI (@ANI) August 2, 2025
Source: DD pic.twitter.com/7ULjd6flPv
आकाशदीप का जश्न पड़ सकता है महंगा! डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर रखा हाथ; क्या कहता है ICC का नियम?
इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ कांड : यात्री ने बिना वजह जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल
रूट-कृष्णा की बहस में कूदे केएल राहुल, अंपायर धर्मसेना से भी भिड़े!
दिल्ली-एनसीआर, यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट; अमरनाथ यात्रा कल तक स्थगित
यशस्वी और आकाश की साझेदारी, भारत की 100 रन से अधिक की बढ़त; रोहित पहुंचे ओवल
टाटा कर्व ईवी बनी मिनी जनरेटर , पानी पंप चलाकर जमीन से निकाला पानी
ट्रंप की धमकियों को करारा जवाब! भारत ने रूस संबंध पर अमेरिका को दिखाई आइना
आकाशदीप का कमाल: बेन डकेट को आउट कर दिखाया ऐसा जश्न, वायरल हुआ वीडियो!
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गंभीर, दिल्ली एयरलिफ्ट
बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, पूर्वोत्तर में रेड अलर्ट, दिल्ली में हल्की बौछार!