नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक चौंकाने वाला दावा किया है कि दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों के खिलाफ बोलने से रोकने के लिए धमकाया था। इस दावे के बाद अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पलटवार किया है।
राहुल गांधी ने एनुअल लीगल कॉन्क्लेव-2025 में बोलते हुए कहा, जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था, तो अरुण जेटली जी को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया। उन्होंने मुझसे कहा, अगर तुम सरकार का विरोध करते रहोगे, कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ते रहोगे, तो हमें तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। मैंने उनकी तरफ देखा और कहा, आपको नहीं पता आप किससे बात कर रहे हैं।
रोहन जेटली ने राहुल गांधी के इस बयान को असंवेदनशील बताते हुए एक्स पर लिखा कि उनके पिता का निधन 2019 में हो गया था, जबकि कृषि कानून 2020 में लाए गए थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता कभी किसी को उसके विचारों के लिए धमकाने वाले व्यक्ति नहीं थे। वे लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे जो बातचीत और सहमति से समाधान निकालने में विश्वास करते थे।
रोहन जेटली ने राहुल गांधी को उन लोगों के बारे में बोलते वक्त सावधान रहने की सलाह दी जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के अंतिम दिनों को भी राजनीति का विषय बनाने पर राहुल गांधी की आलोचना की।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों को 2020 में केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश के रूप में पेश किया गया था और बाद में सितंबर 2020 में संसद में पारित किया गया। इन कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर लंबे समय तक किसान आंदोलन चला, जिसके बाद नवंबर 2021 में इन्हें रद्द कर दिया गया।
अरुण जेटली मोदी सरकार के पहले कार्यकाल (2014-2019) में वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्हें GST, इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड और बैंकिंग सेक्टर सुधारों का शिल्पकार माना जाता है।
राहुल गांधी के इस बयान ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी टकराव को और बढ़ा दिया है। यह भी सवाल उठ रहा है कि दिवंगत नेताओं को लेकर कितनी संवेदनशीलता दिखाई जानी चाहिए। रोहन जेटली के पलटवार से स्पष्ट है कि यह मुद्दा सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि व्यक्तिगत भावनाओं और सम्मान का भी है।
#WATCH | Delhi: At the Annual Legal Conclave- 2025, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, I remember when I was fighting the farm laws, Arun Jaitley ji was sent to me to threaten me. He told me if you carry on opposing the govt, fighting the farm laws, we will have… pic.twitter.com/8RJWmHo9fE
— ANI (@ANI) August 2, 2025
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गंभीर, दिल्ली एयरलिफ्ट
वर्दी में चंडीगढ़ के ठेके पर पहुंचे हिमाचल पुलिस के जवान, सरकारी गाड़ी में रखी शराब की पेटी, वीडियो वायरल
इंसानियत शर्मसार: शख्स ने अजगर को बाइक से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल
ओवल में टिकट दिखाकर स्टेडियम में घुसे रोहित शर्मा, वायरल हुआ वीडियो
तरनतारन फर्ज़ी एनकाउंटर: 33 साल बाद 5 पुलिसकर्मी हत्या के दोषी करार!
अंधा, चिड़चिड़ा, बदमिजाज... ट्रंप के भारत की अर्थव्यवस्था पर गलत दावों पर देवेगौड़ा बरसे
क्या चाहते हैं आप! अंपायर पर भड़के केएल राहुल, कुमार धर्मसेना को लगी मिर्ची
ओवल में भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे रोहित शर्मा, कभी यहीं ठोके थे 127 रन!
मैनचेस्टर टेस्ट में हंगामा: पाकिस्तानी जर्सी पहनने पर प्रशंसक को मैदान से निकाला!
बाथरूम में फिसले झारखंड के शिक्षा मंत्री, गंभीर चोट, दिल्ली रेफर