कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने एक बयान को लेकर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे थे, तब अरुण जेटली ने उन्हें धमकाया था।
अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने राहुल गांधी के इस दावे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि क़ानून 2020 में लाए गए थे, जबकि उनके पिता अरुण जेटली का निधन 2019 में हो गया था।
राहुल गांधी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था, मुझे याद है जब मैं कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहा था, अरुण जेटली जी को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था।
रोहन जेटली ने सोशल मीडिया पर लिखा, राहुल गांधी अब दावा कर रहे हैं कि कृषि क़ानूनों को लेकर मेरे पिता अरुण जेटली ने उन्हें धमकाया था। मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं कि कृषि क़ानून 2020 में लाए गए थे, जबकि मेरे पिता का निधन 2019 में हुआ था।
उन्होंने आगे कहा, इससे भी ज़्यादा अहम बात ये कि किसी को धमकाना मेरे पिता के स्वभाव में था ही नहीं, भले ही उस व्यक्ति के विचार अलग हों।
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर कई बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने भी उन्हें घेरा है और इसे ग़ैर-ज़िम्मेदाराना और बेबुनियाद बताया है।
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलते हैं और प्रोपेगंडा करते हैं। उन्होंने कहा, अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त 2019 को हो गया और कृषि कानून 17 सितंबर 2020 और 20 सितंबर 2020 को लोकसभा और राज्यसभा में आए और स्वीकृत हुए। जब बिल बाद में आया तो अरुण जेटली धमकी देने कब आ गए?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोगों पर, यहां तक कि जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाना अब उनके स्वभाव का हिस्सा बनता जा रहा है। अरुण जेटली पर दिया उनका बयान निंदनीय है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी ने सार्वजनिक जीवन में न्यूनतम स्तर की सभी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है।
इससे पहले भी राहुल गांधी ने अरुण जेटली और मनोहर पर्रिकर को लेकर ऐसे बयान दिए थे, जिन पर विवाद हुआ था।
गौरतलब है कि कृषि क़ानूनों को लेकर देश में लंबा विरोध चला था, जिसके बाद सरकार ने उन्हें वापस ले लिया था।
#WATCH | Delhi: At the Annual Legal Conclave- 2025, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, I remember when I was fighting the farm laws, Arun Jaitley ji was sent to me to threaten me. He told me if you carry on opposing the govt, fighting the farm laws, we will have… pic.twitter.com/8RJWmHo9fE
— ANI (@ANI) August 2, 2025
राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नारों से हुए बेचैन , कहा - मैं राजा नहीं!
क्या भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया? ट्रंप के दावे से खलबली
शेरनी के गुस्से से काँपा जंगल का राजा , 92 लाख लोगों ने देखा खौफ!
लखनऊ: एएसपी पत्नी ने बेटे का मुंह दबाया, गला घोंटने की कोशिश!
मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान बम : क्या फिर कांग्रेस के लिए खड़ी होगी मुश्किल?
राजस्थान: तारागढ़ में 200 दुकानें जमींदोज, इलाका बना छावनी
बागपत में फिर थूक जिहाद , रोटी पर थूककर बनाने वाला युवक गिरफ्तार
कैमरे के सामने अचानक मौत! पुणे के जिम में वर्कआउट करते युवक ने तोड़ा दम
उसे मैं मुक्का मार देता : आकाश दीप की फ्रेंडली विदाई पर पोंटिंग का तीखा जवाब
मुझे दिक्कत थी कहकर इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने जड़ा थप्पड़, मचा हड़कंप