उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक बार फिर रोटी पर थूक लगाकर बनाने का वीडियो सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान आबिद के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर ढाबे पर रोटियों पर थूककर उन्हें तंदूर में सेंक रहा था। वायरल हुए वीडियो में, आबिद पहले रोटी बनाता है और फिर उस पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह रोटी को सेंकने के लिए तंदूर में डाल देता है।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। आबिद की इस घिनौनी हरकत को देखकर और उसका असली नाम जानने के बाद लोग दंग रह गए। बागपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को थाना खेकड़ा क्षेत्र के पाठशाला स्थित एक ढाबे पर थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सोशल मीडिया सेल और थाना खेकड़ा पुलिस ने तत्काल इस मामले पर संज्ञान लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223/271/272 और 274 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अनस के बेटे आबिद के रूप में हुई है, जो नालापार पाठशाला रोड, कस्बा और थाना खेकड़ा जनपद बागपत का निवासी है। थाना खेकड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी खाने में थूकने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ढाबे में रोटी पर थूकने से लेकर जूस में पेशाब मिलाने तक के मामलों ने समाज में सनसनी फैला दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खाने-पीने की चीजों में मिलावट को रोकने के लिए कई सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
*#baghpatpolice
— Baghpat Police (@baghpatpolice) August 1, 2025
थाना खेकड़ा क्षेत्र के पाठशाला स्थित ढ़ाबा पर थूक कर रोटी बनाने वाले अभियुक्त अनस उर्फ भूरा पुत्र आबिद निवासी नालापार कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत की थाना खेकड़ा पुलिस द्वारा की गयी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी खेकड़ा द्वारा दी गई बाइट-@Uppolice https://t.co/y2hwuOd1yM pic.twitter.com/5uGO2p36zc
पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राजनीति से लिया संन्यास, कहा - टूट चुका है पॉलिटिकल सिस्टम
हिमाचल में जलप्रलय: पहाड़ों के बाद ऊना में तबाही, घर और स्कूल डूबे!
बाइक पर अजगर को बांधकर घसीटा, वीडियो देख भड़के लोग - नरक में मिलेगी जगह
तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से गायब होने पर विवाद, भाजपा ने किया खंडन
कोबरा के सम्मुख नागिन डांस: युवक की नादानी पड़ी भारी, वीडियो वायरल!
धड़क 2 : जातिवाद के मुद्दे पर इंटेंस प्रेम कहानी, दर्शकों को कितनी भाई?
मैनचेस्टर टेस्ट में हंगामा: पाकिस्तानी जर्सी पहनने पर प्रशंसक को मैदान से निकाला!
IND vs ENG: साई सुदर्शन और बेन डकेट के बीच मैदान पर बवाल, पवेलियन लौटते समय हुई तीखी बहस
दिल्ली-एनसीआर, यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट; अमरनाथ यात्रा कल तक स्थगित
मुनीर के जाल में फंसे ट्रंप, बलोच काटेंगे पंख ! बलोचिस्तान में ट्रंप के ख्वाब के चीथड़े-चीथड़े !