दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने स्थित सुशांत एक्वा कॉलेज सोसायटी का बेसमेंट तेज बारिश की वजह से धंस गया।
बेसमेंट की मिट्टी धंसने से कई गाड़ियां बड़े गड्ढे में समा गईं। गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर क्रेन बुलवाकर मलबे से गाड़ियों को बाहर निकाला गया। तस्वीरों में वाहनों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।
स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए जलनिकासी व्यवस्था में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि उचित जल प्रबंधन न होने के कारण यह हादसा हुआ।
यह घटना गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास स्थित सुशांत एक्वा सोसायटी में हुई। बेसमेंट में पानी भरने से जमीन धंस गई, और कई गाड़ियां उसमें धंस गईं।
एक्वा पोलिस सोसायटी के ऐपल 7 अपार्टमेंट की ओपन पार्किंग बारिश के बाद धंस गई। देर रात हुई इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एएसजी ऐपल 7 की बेसमेंट में पार्किंग बननी थी, लेकिन काम अधूरा है। इस वजह से लोग अपनी गाड़ियां ऊपर ओपन स्पेस में खड़ी करते थे। उन्होंने बिल्डर से पहले भी शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ऊंची इमारतों का बेसमेंट पूरी तरह धंसा हुआ है, और उसमें पानी भर गया है। इसी बेसमेंट में खड़ी गाड़ियां मिट्टी के साथ धंस गईं, जिससे वे पूरी तरह चकनाचूर हो गईं।
क्रेन की मदद से गड्ढे से कारों को बाहर निकाला गया। अपनी कारों को इतनी बुरी हालत में देखकर लोग बेहद निराश दिखे।
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में लगातार बारिश हो रही है। जलभराव और ट्रैफिक की समस्या नगर निगमों और प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है। लोग घंटों जाम में फंस रहे हैं और दफ्तर समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। हालांकि, बारिश ने प्रदूषण के स्तर को कम किया है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन गई है। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश का अनुमान जताया है।
*गाज़ियाबाद में बारिश से बड़ा हादसा
— NDTV India (@ndtvindia) July 31, 2025
गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास स्थित सुशांत एक्वा सोसाइटी में बारिश के बाद बड़ा हादसा हो गया. बेसमेंट में पानी भरने से जमीन धंस गई और कई गाड़ियां उसमें समा गईं. स्थानीय लोगों ने जलनिकासी की लापरवाही को इस हादसे का कारण बताया और प्रशासन… pic.twitter.com/FZkYFl1kgm
मालेगांव ब्लास्ट: भगवा आतंकवाद गढ़ने वालों को चौराहे पर क्या सज़ा मिलनी चाहिए? उमा भारती का सवाल
ट्रंप के डेड इकोनॉमी बयान पर राहुल गांधी का समर्थन, बोले- PM छोड़ सब जानते हैं
WCL 2025: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल रद्द किया, दिग्गजों ने कहा - देश सर्वोपरि
मर्द होते तो वर्दी... : दिल्ली पुलिस और SSC टीचर्स में तीखी बहस, जानें क्या है पूरा मामला
जमुई में नाबालिग लड़की ने प्रेमी संग रचाई शादी, फर्राटेदार इंग्लिश में वीडियो बनाकर घरवालों को धमकाया
रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से हराया, फाइनल में बनाई जगह
दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD का अगले 7 दिनों का अलर्ट!
मोदी-ट्रंप दोस्ती पर टैरिफ का घात : अमेरिका ने क्यों लगाया भारत पर 25% शुल्क?
बिहारी चचा का गजब जुगाड़! बिना बाट के सब्जी तौलते देख इंजीनियर भी हैरान
रवि किशन ने समोसे के साइज पर जताई चिंता, सोशल मीडिया पर उड़े मजे