दिल्ली में 31 जुलाई को SSC की तैयारी कराने वाले नामी शिक्षकों और दिल्ली पुलिस के बीच जमकर ज़ुबानी जंग हुई. मामला इतना बढ़ गया कि बात मर्दानगी तक जा पहुंची.
राकेश सर, नीतू मैम, अभिनव सर, आदित्य सर जैसे कई प्रतिष्ठित शिक्षक अपने साथियों के साथ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) कार्यालय गए थे. वे SSC में हो रही गड़बड़ियों को लेकर मंत्री से बात करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया.
दिल्ली पुलिस और शिक्षकों के बीच कई बातों पर बहस हुई, लेकिन मर्द वाली बात पर माहौल गरमा गया. शिक्षकों ने गेट पर ही टीचरों का सम्मान करो के नारे लगाने शुरू कर दिए.
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब शिक्षक डीओपीटी गेट पर खड़े होकर मंत्री जितेंद्र सिंह से मिलने की मांग कर रहे थे. एक पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि संसद सत्र चल रहा है. इस पर अभिनव शर्मा नामक शिक्षक ने पूछा कि आप इतना डरते क्यों हैं? पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी वर्दी छूते हुए जवाब दिया कि ये पहनने से पता चलता है. शिक्षक ने कहा कि पहन के उतार दी है. इंस्पेक्टर ने कहा, अगर आप मर्द होते तो पहनकर रखते. इस जवाब के बाद सभी शिक्षक भड़क गए और हंगामा तेज हो गया. अभिनव शर्मा ने कहा कि क्या मर्दानगी के लिए यूनिफॉर्म पहनकर दिखानी पड़ेगी? लाखों लोगों को हमने वर्दी पहना दी है.
दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट 13 के लिए वेकेंसी निकाली थी. परीक्षा के लिए SSC ने वेंडर बदल दिया, जिसके बाद परीक्षा सेंटरों पर कई समस्याएं हुईं. कई सेंटरों पर परीक्षा ही रद्द हो गई. SSC ने छात्रों के सेंटर 700 से 1000 किमी दूर तक रखे. कुछ सेंटरों पर छात्रों के साथ बत्तमीजी भी हुई. इन्हीं सब मामलों को लेकर शिक्षक मंत्री से मिलने गए थे.
डीओपीटी गेट से हटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने सभी टीचरों को एक डीटीसी बस में बैठाकर दिल्ली में कई घंटों तक घुमाया. टीचरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके बताया कि पुलिस उन्हें यह भी नहीं बता रही कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है. एक शिक्षक ने आरोप लगाया कि पुलिस टीचरों को बाथरूम तक नहीं जाने दे रही है, जबकि बस में महिला टीचर भी थीं. नीतू मैम ने एक वीडियो में पुलिस पर पीटने का भी आरोप लगाया.
बहस के दौरान पुलिस का पूरा ध्यान डीओपीटी गेट खाली कराने पर था. पुलिस ने टीचरों को जंतर-मंतर पर जाकर प्रदर्शन करने के लिए कहा. इस पर नीतू मैम और कई शिक्षक भड़क गए और कहा कि जंतर-मंतर पर एक साल तक बैठे रहने से कोई फायदा नहीं होगा.
एक अन्य घटना में, हैदराबाद के नंदीगामा इलाके में एक 40 वर्षीय शिक्षक का 13 वर्षीय छात्रा से विवाह करने का मामला सामने आया है. शिक्षक और छात्रा के बीच 27 साल का अंतर है. घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने टीचर और पंडित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 जैसे कानून के बावजूद, कुछ राज्यों में बाल विवाह अभी भी जारी है.
लाठियां उन पर पड़ी जो कल तुम्हारे बच्चों को पढ़ाते थे। जो छात्रों की बात रखने गए उन लाठियां बरसाई गई।
— Ratan acharya (@ratanac81230688) July 31, 2025
अब ये बात केवल नौकरी की नहीं है ये बात सम्मान और हक की लड़ाई की है!#SSCReforms#SSC_VENDOR_FAILURE#SSC_System_Sudharo#SSC_VENDOR_FAILURE pic.twitter.com/PdGw7kaQSq
हिंदू आतंकवाद की थ्योरी का जन्म कैसे हुआ? सीएम फडणवीस ने खोला राज
IND vs ENG मैच में बवाल: हाँ-हाँ ना-ना में शुभमन गिल रन-आउट, वीडियो वायरल!
मामूली विवाद में जिंदा युवक गटर में फेंका, ढक्कन बंद! रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
IND vs ENG: दोस्त की ना ने डुबोया, शुभमन गिल का रन आउट, कप्तान पर लगा दाग!
राजस्थान में जलप्रलय: 69 सालों का रिकॉर्ड टूटा, कई जिलों में हाहाकार
मंत्री के चचेरे भाई ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, गिरफ्तार!
सन ऑफ सरदार 2 : क्या दर्शकों को आई पसंद? शुरुआती प्रतिक्रियाएं कर देंगी हैरान!
क्या 56 की उम्र में भी अजय देवगन की कॉमेडी ने दर्शकों को हंसाया? सन ऑफ सरदार 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यू
भारत बनाम इंग्लैंड: ओवल में अचानक बारिश, मैदान से भागे खिलाड़ी!
बारिश में विकेटों की पतझड़, करुण नायर बने दीवार, इंग्लैंड का पलड़ा भारी