गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे समोसे के आकार को लेकर बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कहीं समोसा बड़ा मिलता है तो कहीं छोटा।
रवि किशन के इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि संसद में अब जरूरी मुद्दों को छोड़कर समोसे के आकार पर चिंता व्यक्त की जा रही है।
दरअसल, रवि किशन ने लोकसभा में खाद्य पदार्थों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि ढाबे से लेकर फाइव स्टार होटलों तक, मिलने वाले समोसे, वड़ा पाव, चाय, थाली और अन्य खाने की चीजों की मात्रा और मूल्य में काफी अंतर है।
उन्होंने कहा कि मुंबई में वड़ा पाव की कीमत अलग है, वहीं किसी फाइव स्टार होटल में उसका रेट और भी ज्यादा है। दिल्ली के चांदनी चौक में समोसा एक रेट पर मिलता है तो गोरखपुर के गोलबाजार में अलग रेट है। लेकिन इन सभी जगहों पर उसकी मात्रा कहीं बताई नहीं जाती।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई जगह पर खाने में छोटे बर्तन में कम खाना दिया जाता है तो कहीं बड़े समोसे में ज्यादा आलू। कहीं समोसा छोटे आकार का होता है तो कहीं बड़े आकार का। इससे ग्राहकों को भ्रम होता है और कई बार पैसे की बर्बादी होती है।
रवि किशन ने सरकार से अपील की है कि एक ऐसा कानून बनाया जाए, जिसमें खाने की हर आइटम की तय मात्रा हो। मेन्यू कार्ड में सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि उसके साथ कितनी क्वांटिटी मिल रही है, इसका भी जिक्र हो।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि खाने में इस्तेमाल किए गए तेल या घी की जानकारी दी जानी चाहिए और ग्राहक को यह अधिकार हो कि वह जाने कि वह किस मात्रा के लिए कितना भुगतान कर रहा है। भोजन की गुणवत्ता और मात्रा का मानकीकरण हो, ताकि खाने का वेस्टेज भी रोका जा सके।
रवि किशन का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि संसद में बच्चों के स्कूल मर्जर बंदी, जनसमस्याओं और अन्य अहम मुद्दों को छोड़कर वह समोसे या अन्य खाद्य पदार्थों के आकार पर सवाल कर रहे हैं।
*देशभर के होटल और ढाबों में मिलने वाले भोजन की मात्रा का मानक तय हो ।
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 30, 2025
💬 मेन्यू कार्ड में सिर्फ कीमत लिखी होती है, मात्रा नहीं, जिससे ग्राहकों को भ्रम होता है और भोजन का वेस्टेज भी होता है।
मेरी मांग है कि सरकार एक ऐसा कानून बनाए जिससे:मेन्यू में मूल्य के साथ-साथ खाद्य पदार्थ की… pic.twitter.com/ez91qJtxgM
रुला देगी धड़क 2 ? सिद्धांत और तृप्ति की फिल्म पर क्या है जनता की राय!
13 रिव्यू में धोखा खाने के बाद ओली पोप को मिली सफलता, बेन स्टोक्स ने भी लिए मजे
कोबरा के सामने नागिन डांस : शख्स के होश उड़ा देने वाले स्टंट का हुआ दुखद अंत
ये तो आत्मघाती... शुभमन गिल के रन आउट पर गावस्कर का तीखा बयान
सन ऑफ सरदार 2 : क्या अजय देवगन का सीक्वल दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता है?
राहुल गांधी का हमला: ट्रंप ने सही कहा, मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मार डाला!
मामूली विवाद में जिंदा युवक गटर में फेंका, ढक्कन बंद! रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
क्या कैटरीना कैफ हैं 4 साल की शादी के बाद गर्भवती? वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका!
गला काट दोगे, तब भी जय श्रीराम नहीं बोलूंगा : शुभेंदु अधिकारी के सामने TMC कार्यकर्ता का नारा, BJP विधायक की धमकी
रोटी सेंकने की ऐसी अनोखी तकनीक! वीडियो देख दंग रह गए लोग