कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ट्रंप ने सच कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी की मदद के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है।
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, हां, वह सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है। हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने फैक्ट सामने रखा। पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है। बीजेपी ने अडानी की मदद के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है।
ट्रंप ने पहले कहा था कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि रूस और भारत अपनी डेड इकोनॉमी को कैसे संभालते हैं। यह बयान अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद आया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने लिखा, भारत की इकोनॉमी मर चुकी है। इसे मोदी ने मार दिया। मोदी-अडाणी की पार्टनरशिप, नोटबंदी और खामियों वाला GST असेंबल इन इंडिया फेल रहा। MSMEs यानी छोटे-मंझोले उद्योग खत्म हो गए। किसानों को दबा दिया गया। मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य खत्म कर दिया, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ पर जो कहा, उसे सबने देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें बदले में यही मिलता है।
कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने कहा कि ट्रंप देशों को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत से रूस के साथ व्यापार न करने के लिए कह रहा है। यह बहुत गलत है। अमेरिका भारत का समर्थन नहीं कर रहा है।
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रम्प से कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमें इस दोस्ती से क्या मिला। यह हमारे देश, हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा झटका है।
जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार वही करेगी जो देश के हित में होगा। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि और एमएसएमई क्षेत्र के हित में काम करेगी।
गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया है और 6 भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों पर बैन लगा दिया है। ट्रंप ने कहा है कि भारत, रूस से हथियार और ऑयल खरीद रहा है, इसलिए उस पर जुर्माना भी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है, इसलिए वे भारतीय सामानों पर टैरिफ लगा रहे हैं।
भारत सरकार ने कहा है कि इस फैसले के असर को समझ रही है और देश के हितों को बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।
#WATCH | Delhi: On the US President Trump s dead economy remark, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, PM Modi works only for one person- Adani. This (India-US trade) deal will take place, and PM Modi will do exactly what Trump says... The main issue sitting in front… pic.twitter.com/rfu29a0tPm
— ANI (@ANI) July 31, 2025
ट्रम्प टैरिफ का साया: क्या सेंसेक्स-निफ्टी में आएगी गिरावट? GIFT निफ्टी ने दिए संकेत
उमर अब्दुल्ला ने गुजरात में बांधों की प्रशंसा की, पीएम मोदी ने यात्रा को एकता का संदेश बताया
जंगल का राजा भीगी बिल्ली! शेरनी के गुस्से से दुम दबाकर भागा शेर, वीडियो वायरल
दर्द और थकान में भी ऐसा स्पेल: सिराज की गेंदबाजी के दीवाने हुए पूर्व खिलाड़ी
लेडी दरोगा के बाल पकड़कर लटकी चोरनी , काबू करने में छूटे पसीने
सऊदी अरब में दर्दनाक हादसा: हवा में टूटा झूला, 23 घायल!
मेरी उमर के बेरोजगारों: SSC प्रोटेस्ट में वायरल हुआ व्यंग्यात्मक गीत, अधिकारी भी होंगे शर्मिंदा!
ओवल में गर्माया माहौल: रूट-कृष्णा में तीखी बहस, अंपायर ने संभाला मोर्चा!
दिल्ली-NCR में भूकंप और केमिकल लीक की मॉक ड्रिल: आपदा से निपटने की तैयारी
चलती ट्रेन से पुल पर कूदा लड़का, फिर जो हुआ देखकर थम जाएंगी सांसें!