इटली की ट्रक निर्माता कंपनी इवेको (Iveco) के संभावित अधिग्रहण की खबर ने टाटा मोटर्स के शेयरों को बुरी तरह तोड़ दिया है। बाजार में इस डील को लेकर चिंताएं बढ़ने के कारण बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर टाटा मोटर्स के शेयरों में 3.7% की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद शेयर 666.45 रुपये पर आ गया।
खबरों के अनुसार, टाटा मोटर्स इवेको ग्रुप के ट्रक कारोबार को एग्नेली परिवार से लगभग 4.5 बिलियन डॉलर (37,500 करोड़ रुपये) में खरीदने की बातचीत कर रही है। यदि यह अधिग्रहण सफल होता है, तो यह टाटा मोटर्स का अब तक का सबसे बड़ा सौदा होगा।
यह सौदा ऑटोमोबाइल सेक्टर में टाटा मोटर्स की सबसे बड़ी डील होगी। 2008 में कंपनी ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) को 2.3 बिलियन डॉलर में खरीदा था। सूत्रों के अनुसार, इस डील की औपचारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है। टाटा मोटर्स और इवेको के बोर्ड सदस्य आज इस डील को मंजूरी देने के लिए मिलने वाले हैं।
इस अधिग्रहण के तहत टाटा मोटर्स द्वारा एग्नेली परिवार की निवेश फर्म एक्सॉर (Exor) से स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) के माध्यम से इवेको के नॉन-डिफेंस बिजनेस का 100% अधिग्रहण करने की उम्मीद है।
टाटा मोटर्स सबसे पहले एक्सॉर कंपनी से 27.1% हिस्सेदारी खरीदेगी। एक्सॉर के पास इवेको के 43.1% वोटिंग अधिकार भी हैं। इसके बाद, टाटा मोटर्स बाकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर (Tender Offer) लाएगी।
अब निवेशकों को क्या करना चाहिए?
मार्केट गुरु गौरांग शाह के अनुसार, टाटा मोटर्स के शेयरों पर कुछ खबरों के कारण दबाव है और शेयर 670 रुपये के आसपास दिख रहा है। उन्होंने निवेशकों को अपना निवेश बनाए रखने की सलाह दी है।
गौरांग शाह ने कहा कि यदि आपने ऊपरी स्तर पर भी खरीदारी की है, तो भी यह याद रखें कि एक समय टाटा मोटर्स का शेयर 1100 रुपये के आसपास पहुंच गया था। अब शेयर का भाव लगभग आधा हो चुका है। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास इस स्तर पर निवेश लायक पूंजी है, तो आपके पास जो शेयर्स की जितनी संख्या है, उसका कम से कम 50% इस स्तर पर खरीद लें, ताकि एवरेज किया जा सके।
गौरांग शाह ने कहा कि स्टॉक अच्छा है और टाटा मोटर्स में बने रहने की राय है। उन्होंने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दी है।
बड़ी डील की तैयारी में टाटा मोटर्स
— ET Now Swadesh (@ETNowSwadesh) July 30, 2025
इटली की Iveco को खरीदने की तैयारी
CV सेगमेंट का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा
टाटा मोटर्स के लिए ग्लोबल गेमचेंजर डील
पूरी डिटेल्स जानिए @SrishtiSharma_ से #MarketWithSwadesh #TataMotors #Iveco #Italy #StockMarket @Ashesha_A pic.twitter.com/en797PIbY5
भारत पर ट्रंप का टैरिफ: सरकार की सख्त प्रतिक्रिया, राष्ट्रीय हित सुरक्षित रखने का संकल्प
धड़क 2: तृप्ति डिमरी का सरप्राइज पैकेज, सिद्धांत की मासूमियत करेगी दिल जीतने का काम!
प्रलय का प्रहार: चीन-पाक में खलबली, भारत की मिसाइल शक्ति का प्रदर्शन
मुझसे निपट लो, क्यों प्रधानमंत्री को बुला रहे हो... राज्यसभा में शाह का विपक्ष को करारा जवाब
टैरिफ तो बहाना, असली मुद्दा कुछ और! क्या रूस से दोस्ती ट्रंप को नहीं भाई?
रूस में शक्तिशाली भूकंप: क्या रिंग ऑफ फायर ने मचाई तबाही?
थप्पड़ों से शांत हुआ दंगाई: हिंदू मित्र संग घूम रही मुस्लिम लड़की का दिलेर जवाब!
पीएम किसान: 20वीं किस्त की तारीख घोषित! 2 अगस्त को खाते में आएंगे पैसे
कूली के ट्रेलर रिलीज से पहले ही चोरी का आरोप, हॉलीवुड फिल्म से मिलता-जुलता बताया पोस्टर
किसानों के खाते में कल सुबह 11 बजे आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, मिलेंगे 20,500 करोड़ रुपये