भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में फिर एक बार खटास देखने को मिल रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. यह फैसला तब आया है, जब भारत और अमेरिका के संबंध प्रगाढ़ होने की बात कही जा रही थी.
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अमेरिकी वस्तुओं पर ज्यादा टैरिफ लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत रूस से अपने ज्यादातर सैन्य उपकरण खरीदता है और रूस के तेल का सबसे बड़ा खरीदार है.
ट्रंप चाहते हैं कि भारत अमेरिकी सामान पर टैरिफ कम करे, रक्षा खरीद में अमेरिका को महत्व दे और रूस की बजाय अमेरिका से तेल खरीदे. वे चाहते हैं कि भारत तेल भी अमेरिका से खरीदे, हथियार भी अमेरिका से ही खरीदे और जो देश अमेरिका का दुश्मन है, उसे भारत भी अपना दुश्मन समझे.
लेकिन क्या भारत ट्रंप की मर्जी से चलेगा? भारत एक स्वतंत्र देश है और उसका अधिकार है कि वह जिससे चाहे व्यापार करे, जिससे चाहे व्यापार ना करे.
रूस की तरह अमेरिका से भी भारत के मजबूत कारोबारी रिश्ते हैं. भारत और अमेरिका के बीच करीब 190 अरब डॉलर का कारोबार होता है. भारत के कुल एक्सपोर्ट में अमेरिका का हिस्सा करीब 18 प्रतिशत है, जबकि भारत के कुल आयात में अमेरिका का हिस्सा करीब 6 प्रतिशत है.
ट्रंप को यही बात अखर रही है कि भारत अमेरिका से खरीदता कम है और बेचता ज्यादा है. इसलिए उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ लगा दिया है.
ट्रंप ने भारत पर जो एकतरफा टैरिफ लगाया है, उसकी बड़ी वजह भारत का रूस से हथियार और तेल खरीदना है. रूस भारत को करीब 25 डॉलर प्रति बैरल सस्ता तेल दे रहा है. रूस के साथ लेन-देन रूबल और रुपए में होता है.
रूस से तेल खरीदने से भारत को विदेशी मुद्रा की बचत हो रही है और फ्यूल सब्सिडी का बोझ भी कम हो रहा है. सस्ता क्रूड ऑयल खरीदने से तेल के दाम भी नहीं बढ़ रहे हैं. अगर टैरिफ के डर से भारत ने अमेरिका से कच्चा तेल खरीदा होता, तो तेल के दाम 20 प्रतिशत तक बढ़ गए होते.
सिर्फ भारत ही नहीं, ट्रंप के दोस्त कहे जाने वाले कई यूरोपीय देश भी घुमा-फिरा कर रूस से ही तेल खरीद रहे हैं, लेकिन यह बात ट्रंप को नहीं दिखती है. रूस भारत का पुराना और भरोसेमंद मित्र है.
भारत अपनी रक्षा जरूरत के हिसाब से हथियार खरीदता है. रूस भारत का सबसे बड़ा रक्षा साझेदार है और अमेरिका चौथा बड़ा रक्षा साझेदार है. भारत ने रूस से करीब 45 अरब डॉलर के हथियार खरीदे, तो अमेरिका से करीब 22 अरब डॉलर के हथियार खरीदे.
ट्रंप की चिंता व्यापार कम और भारत की बढ़ती ताकत ज्यादा है. भारत ब्रिक्स जैसे संगठन में मजबूत भूमिका में है. दुनिया में अमेरिका की बादशाहत कायम करने का ख्वाब देखने वाले ट्रंप को ब्रिक्स से चुनौती मिल रही है.
25% टैरिफ से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर असर पड़ेगा. डायमंड और ज्वैलरी सेक्टर, जेनेरिक दवाओं वाला सेक्टर, टेक्सटाइल और रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर, एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स का निर्यात करने वाले व्यापारियों पर असर पड़ेगा. वहीं, अमेरिका से आयात होने वाले सिविल एयरक्राफ्ट और एयरक्राफ्ट पार्ट्स, मेडिकल डिवाइसेज, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, लक्जरी आइटम्स, मशीनरी भी महंगी होगी.
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ पर अभी भी बातचीत चल रही है. ट्रंप चीन पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद टैरिफ कम कर चुके हैं. इसलिए उम्मीद यही है कि ट्रंप भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाले फैसले को लेकर भी यू-टर्न ले सकते हैं.
अमेरिका भारत में GM क्रॉप, एग्रीकल्चर और डेरी सेक्टर खोलने की मांग कर रहा था, लेकिन सरकार ने भारतवासियों के हित में अमेरिका की यह शर्त मानने से इनकार कर दिया.
ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान ऐसे वक्त किया है, जब संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है. कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि सीजफायर को लेकर ट्रंप की हुई फजीहत का बदला टैरिफ से लिया जा रहा है.
#DNA | भारत-रूस की दोस्ती..ट्रंप से नहीं देखी गई? ट्रंप के टैरिफ टेरर का एनकाउंटर करेगा भारत?
— Zee News (@ZeeNews) July 30, 2025
भारत पर अमेरिकी टैरिफ का असर कितना होगा?#DonaldTrump #USTariffs #USTariffOnIndia@pratyushkkhare pic.twitter.com/w22z9Irdj1
मौत के कुएं में स्टंटमैन गिरा, बिना ड्राइवर के दौड़ती रही बाइक, मची भगदड़!
पाकिस्तान से मुकाबला नामंजूर, भारतीय टीम ने WCL का सेमीफाइनल भी छोड़ा
कब तक अटकी रहेगी सिंधु जल संधि? विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान
क्या जानवर सच में भांप लेते हैं सुनामी का संकट? जापान में तबाही के बाद सवाल उठे
मोदी की दोस्ती का खामियाजा: ट्रंप ने लगाया भारत पर 25% टैरिफ, कांग्रेस ने बोला हमला
ट्रंप का भारत की अर्थव्यवस्था को डेड कहना, राहुल गांधी बोले खुश हूं, उन्होने सच कहा , शुक्ला ने किया विरोध
भारत ने सेमीफाइनल में मारी बाजी: बिन्नी और पठान ने मचाया तहलका!
लखनऊ में छात्रा स्कूल बैग ले जाना भूली, पोर्टर से बुलवाना पड़ा!
क्या कैटरीना कैफ हैं 4 साल की शादी के बाद गर्भवती? वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका!
गाय और मशीन का अद्भुत संगम! गांववालों का ये जुगाड़ देख आप भी कहेंगे - कोई तोड़ नहीं!