भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस पूरे मामले पर विस्तार से जानकारी देते हुए इंग्लैंड पर भारत की तैयारियों को प्रभावित करने के लिए घिनौनी साजिश रचने का आरोप लगाया है।
कोटक के अनुसार, भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान पिच क्यूरेटर ने कुछ ऐसी बातें कहीं जो कोच गंभीर को नागवार गुजरीं। गंभीर ने क्यूरेटर को खरी-खोटी सुनाई, जिस पर क्यूरेटर ने मैच रेफरी से शिकायत करने की धमकी दी।
मामले को और गंभीर बनाते हुए कोटक ने बताया कि जब टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी, तभी एक व्यक्ति आया और उसने भारतीय खिलाड़ियों को कुछ चीजें करने से मना किया।
जब हम विकेट देखने गए, तो कोचेज वहां खड़े थे। तभी उन्होंने एक आदमी भेजा, जिसने कहा कि ढाई मीटर दूर खड़े रहें। यह काफी हैरान करने वाला था। एक दिन बाद पांच दिनों का टेस्ट मैच होने वाला है। हम लोग जॉगर्स पहनकर खड़े थे, कोटक ने कहा।
कोटक ने आगे कहा कि क्यूरेटर को यह समझना चाहिए कि वह अकड़ नहीं दिखा सकते। हम सभी लंबे समय से ग्राउंड पर रहे हैं। हम जानते हैं कि क्यूरेटर थोड़ा ज्यादा प्रोटेक्टिव होते हैं, थोड़ा ज्यादा पजेसिव होते हैं। उन्होंने हेड कोच के बारे में जो कहा, वो मुझे नहीं पता, ये उनके विचार हैं। लेकिन मुझे लगता है कि विकेट को देखना, वो भी रबर स्पाइक पहने हुए, इसमें कुछ गलत नहीं है।
उन्होंने क्यूरेटरों को नसीहत देते हुए कहा कि जब आप इंटेलिजेंट और अच्छे स्किल वाले लोगों से बात करते हैं, ऐसे में अगर आप अकड़ दिखाते हैं, आप प्रोटेक्टिव हो सकते हैं, लेकिन अंत में ये एक क्रिकेट पिच है।
कोटक ने यह भी कहा कि ये कोई एंटीक नहीं है जिसे आप छू नहीं सकते क्योंकि ये 200 साल पुराना है और टूट जाएगा। आज हम रबर स्पाइक पहने खड़े हुए थे। कल एक बल्लेबाज आएगा बैटिंग करेगा, फील्डर स्लाइड मारेंगे। वह कह रहे थे कि हम घास उखड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि एक दिन में कितनी घास उगेगी और अगले पांच दिन में क्या होगा?
#WATCH | London, UK | #INDvsEND | India s batting coach Sitanshu Kotak says, When we were looking at the pitch. They had sent a man to send a message for us to stay 2.5 m away from the pitch. This was a little surprising. We were wearing joggers. It was quite awkward. We know… pic.twitter.com/7qLHATWb0G
— ANI (@ANI) July 29, 2025
संत प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान: आजकल 100 में से दो-चार लड़कियां ही पवित्र
IAS अधिकारी ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, अधिवक्ताओं से मांगी माफी
रोबोटों की WWE फाइट! लात-घूंसे देख उमड़ी भीड़, लोगों ने कहा - सबसे कूल मुकाबला!
अखिलेश से सवाल: क्या पाकिस्तान से होती है आपकी बात? लोकसभा में अमित शाह का तीखा हमला
ऑपरेशन सिंदूर: रात में ही हुआ फैसला, आतंकियों को मिला करारा जवाब
लंदन फ्लाइट में अल्लाह हू अकबर चिल्लाया युवक, सच्चाई जान उड़ गए होश
नाराज वकीलों को मनाने के लिए एसडीएम ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक!
7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Redmi 15C 5G, कीमत 15000 रुपये से कम!
रजनीकांत और आमिर खान की कुली का नया पोस्टर जारी, ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज!
मौलाना साजिद रशीदी को पीटने वाले श्याम सिंह भाटी और प्रशांत भाटी कौन हैं?