उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नए एसडीएम रिंकू सिंह के पहले ही दिन हंगामा हो गया। वकीलों की नाराजगी को शांत करने के लिए उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक लगानी पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिंकू सिंह ने मंगलवार को पुवायां तहसील में ज्वाइनिंग की थी। उन्होंने साफ-सफाई को लेकर निर्देश जारी किए। इसी दौरान, उन्होंने एक वकील के मुंशी को खुले में पेशाब करते देखा, जिससे वे नाराज हो गए। उन्होंने मुंशी को उठक-बैठक करने और दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी।
यह खबर वकीलों के धरना स्थल पर पहुंची, जहां ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र न बनने को लेकर 25 जुलाई से अधिवक्ता तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। नाराज वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
एसडीएम रिंकू सिंह खुद धरना स्थल पर पहुंचे और कहा कि खुले में पेशाब करना गलत है। वकीलों ने व्यंग्य करते हुए एसडीएम को भी उठक-बैठक लगाने को कहा। एसडीएम ने पूछा कि तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी कौन है? जवाब मिलने पर उन्होंने खुद कान पकड़कर उठक-बैठक शुरू कर दी।
एक मुंशी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन एसडीएम ने सख्त लहजे में चेतावनी दी और दोबारा उठक-बैठक लगाई। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने उन्हें रोका और माहौल शांत करने का प्रयास किया।
विवाद बढ़ता देख एडीएम मौके पर पहुंचे और वकीलों से धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन दोपहर तीन बजे तक धरना जारी रहा। वकीलों का कहना था कि वे किसी भी कीमत पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
दरअसल वकील, तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी और एसडीएम चित्रा निर्वाल के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते वे धरने पर बैठे थे। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह को पुवायां का एसडीएम बना दिया था।
चार्ज लेने के बाद रिंकू सिंह वकीलों से वार्ता करने पहुंचे। अव्यवस्थाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि परिसर में गंदगी करने या अनुशासन तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नियम तोड़ने वालों से उठक-बैठक लगवा देंगे। इसी को लेकर एसडीएम एक्शन में थे। लेकिन अधिवक्ताओं का आक्रोश पता चलने पर उनके बीच पहुंचे और माहौल बिगड़ता देख एसडीएम खुद उठक-बैठक लगाने लगे। बाद में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला आदि ने उन्हें ऐसा करने से रोका।
उत्तर प्रदेश –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 29, 2025
शाहजहांपुर में IAS ऑफिसर रिंकू सिंह ने कान पकड़कर वकीलों के सामने उठक–बैठक लगाई, माफी मांगी। ऑफिसर ने वकीलों से कहा था कि तहसील परिसर में गंदगी करने वालों से उठक–बैठक लगवा देंगे। इस बयान से वकीलों में आक्रोश था, वो आंदोलन कर रहे थे। pic.twitter.com/eXLpRffVPZ
लंदन फ्लाइट में अल्लाह हू अकबर चिल्लाया युवक, सच्चाई जान उड़ गए होश
भूकंप और सुनामी के बाद भी जापान सुरक्षित, सिर्फ एक मौत: कैसे सीखा जापान ने सबक?
इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव: स्टोक्स समेत 4 खिलाड़ी पांचवें टेस्ट से बाहर, भारत को मिली राहत!
पीएम किसान: 20वीं किस्त की तारीख घोषित! 2 अगस्त को खाते में आएंगे पैसे
चॉकलेट, वोटर ID ने दिलाई पहचान: ऑपरेशन महादेव से उठे हर राज से पर्दा!
संसद में राहुल गांधी की ज़ुबान फिसली, अपशब्द बोलने पर मचा बवाल
मेधा रूपम: मुख्य चुनाव आयुक्त की बेटी और IAS पति, बनीं नोएडा की नई DM
पीएम किसान योजना: किसानों का इंतज़ार ख़त्म! 2 अगस्त को खाते में आएंगे ₹2,000
IND vs ENG: तेंदुलकर का रिकॉर्ड नहीं, जो रूट का मकसद! बटलर का अटपटा बयान
दीदी ने खोद डाली Maths की कब्र! पति ने पूछा आसान सवाल, कैलकुलेटर भी हुआ फेल!