पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में शामिल तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों द्वारा मारे जाने की टाइमिंग पर सवाल उठने लगे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आजमी ने इस मुठभेड़ की टाइमिंग पर संदेह जताया है।
सोमवार (28 जुलाई) को सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों - सुलेमान उर्फ फैजल जट, जिबरान और अबू हमजा को ढेर कर दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार (29 जुलाई) को लोकसभा में इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे और ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए।
सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संसद में सवाल उठाया कि कल ही एनकाउंटर क्यों हुआ?
मानखुर्द शिवाजीनगर से सपा विधायक अबू आजमी ने भी आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के इतने दिनों बाद भी वे आतंकी मिले नहीं और अचानक ऑपरेशन महादेव शुरू हो गया, वह भी तब जब लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हो रही है। उन्होंने पूछा, क्या कमाल है? क्या यह सिर्फ संयोग है?
आजमी ने कहा कि सरकार जो कहती है, सुरक्षा बल वही करते हैं। उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि जो आतंकी इतने दिनों से नहीं मिले, वे अचानक एक साथ मिल गए, जबकि पाकिस्तान पर भी कोई हमला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जनता सच्चाई जानना चाहती है।
अबू आजमी ने ऑपरेशन महादेव के लिए भारतीय सेना को बधाई दी, लेकिन साथ ही सरकार से पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और देश को सफाई देने की मांग की। उन्होंने सवाल उठाया कि ऑपरेशन सिंदूर पर जब सवाल उठाए गए, तभी ऑपरेशन महादेव में सब खत्म कर दिया गया - क्या यह सिर्फ संयोग है?
इसके अतिरिक्त, अबू आजमी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बिल्कुल मैच नहीं होना चाहिए।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला कर पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिस पर संसद में चर्चा हो रही है।
लेखक: जीवन प्रकाश
ऑपरेशन महादेव के लिए भारतीय सेना को बधाई, लेकिन क्या सरकार पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और देश को कोई सफाई नहीं देगी? ऑपरेशन सिंदूर पर जब सवाल उठाए गए, तभी ऑपरेशन महादेव में सब खत्म कर दिया गया — क्या यह सिर्फ संयोग है?#OperationSindoor #PahalgamTerrorAttack #OperationMahadev… pic.twitter.com/xyTpkp9MIU
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) July 29, 2025
भारत पर 25% टैरिफ! ट्रंप का बड़ा दावा, पाकिस्तान के साथ सीजफायर का ज़िक्र
शांभवी चौधरी का संसद में विवादित बयान: RJD नेता ने पिता तक को घेरा!
पीएम किसान: किसानों के खाते में 2 अगस्त, 2025 को आएगी 20वीं किस्त, वाराणसी से जारी करेंगे पीएम मोदी
तुम सिर्फ एक... ट्रेनिंग सेशन में गौतम गंभीर का गुस्सा फूटा, ग्राउंड्समैन को सबके सामने हड़काया!
दीदी ने खोद डाली Maths की कब्र! पति ने पूछा आसान सवाल, कैलकुलेटर भी हुआ फेल!
अब मोदी फंसा... अभिनंदन का नाम लेकर PM ने ऐसा क्या कहा कि लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे
रूस में भूकंप के बाद सुनामी का खतरा! जापान, हवाई और अलास्का में चेतावनी जारी
डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर सपा कार्यकर्ताओं का हमला
ऑपरेशन महादेव: शहीद आदिल हुसैन की बहनों का बड़ा बयान, भारतीय सेना पर जताया गर्व
सौ में दो-चार ही पवित्र, वरना... प्रेमानंद महाराज का युवाओं के चरित्र पर चिंताजनक बयान वायरल